BTech in Robotics and Automation: बीटेक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन एक चार साल का इंजीनियरिंग कोर्स है, जिसमें छात्र रोबोट्स और ऑटोमेटेड मशीनों के डिजाइन, निर्माण, संचालन और मेंटेनेंस के बारे में पढ़ते हैं. इस कोर्स में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई विषय पढ़ाए जाते हैं. यह कोर्स छात्रों को नई तकनीकों के लिए तैयार करता है और उन्हें ऐसे स्किल्स सिखाता है, जिनसे वे रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की दुनिया में कुछ नया कर सकें.
यह प्रोग्राम तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ क्रिएटिव सोच को भी बढ़ाता है, ताकि छात्र इस तेजी से बढ़ते फील्ड में अपना योगदान दे सकें. आने वाले दौर के लिए यह कोर्स (BTech in Robotics) वरदान साबित होने वाला है. ऐसे में आइए इस कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज, जॉब ऑप्शन और एलिजिबिलिटी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BTech in Robotics Eligibility Criteria: कौन कर सकता है ये कोर्स?
BTech in Robotics and Automation करने के लिए छात्रों को 10+2 में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयों के साथ कम से कम 50% से 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. किसी मान्यता प्राप्त एंट्रेंस एग्जाम (जैसे JEE Main या राज्य स्तरीय परीक्षा) को क्वालिफाई करना होता है. इस कोर्स को करने के लिए सामान्य रूप से छात्र की उम्र 17 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PwD) को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलती है.
Skills for Robotics: रोबोटिक्स के लिए स्किल्स

BTech in Robotics Entrance Exams: प्रवेश के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम
JEE Main: यह भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए IITs, NITs, IIITs और कई सरकारी कॉलेजों में एडमिशन होता है. इस परीक्षा को दुनिया के सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल किया गया है. इसे पास करने के बाद JEE Advanced की परीक्षा पास करनी होती है.
BITSAT: यह BITS Pilani और उसके अन्य कैंपस में एडमिशन के लिए होता है. बीट्स पिलानी एडमिशन के लिए अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कराता है.
VITEEE: इंजीनियरिंग के टॉप कॉलेजों में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT, Vellore Institute of Technology) का नाम शामिल है. यह कॉलेज BTech कोर्स में एडमिशन के लिए VITEEE परीक्षा आयोजित करता है.
इन परीक्षाओं के अलावा कई State Level की परीक्षा भी आयोजित की जाती है. जैसे MHT-CET (महाराष्ट्र), KCET (कर्नाटक), WBJEE (पश्चिम बंगाल) आदि.
Top College for BTech in Robotics: भारत में कुछ बेहतरीन कॉलेज
S.No. | Name of the Institute | Location |
---|---|---|
1 | Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur | Kanpur, Uttar Pradesh |
2 | Indian Institute of Information Technology (IIIT) Hyderabad | Hyderabad, Telangana |
3 | MIT Manipal (Manipal Institute of Technology) | Manipal, Karnataka |
4 | SRM Institute of Science and Technology, Chennai | Chennai, Tamil Nadu |
5 | Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore | Vellore, Tamil Nadu |
6 | Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore | Coimbatore, Tamil Nadu |
7 | PSG College of Technology, Coimbatore | Coimbatore, Tamil Nadu |
8 | Delhi Technological University (DTU), Delhi | Delhi |
9 | Hindustan Institute of Technology and Science, Chennai | Chennai, Tamil Nadu |
10 | Lovely Professional University (LPU), Punjab | Jalandhar, Punjab |
Career Opportunities after BTech in Robotics: जॉब ऑप्शन
BTech in Robotics and Automation करने के बाद छात्रों के पास कई तरह के करियर के अवसर होते हैं. नीचे कुछ प्रमुख करियर ऑप्शन्स दिए गए हैं:
- Robotics Engineer- रोबोट्स को डिजाइन, डेवलप और टेस्ट करने का काम करते हैं.
- Automation Engineer- फैक्ट्री या मशीनों को ऑटोमैटिक बनाने वाले सिस्टम पर काम करते हैं.
- Control System Engineer- मशीनों और रोबोट्स के कंट्रोल सिस्टम को डिज़ाइन और मैनेज करते हैं.
- AI/Machine Learning Engineer- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं.
- Embedded System Engineer- ऐसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बनाते हैं जो रोबोट्स के अंदर फिट होते हैं.
- R&D Engineer (Research & Development)- नई तकनीकों पर रिसर्च और डेवलपमेंट करते हैं.
- Robotics Programmer- रोबोट्स के लिए कोडिंग और प्रोग्रामिंग का काम करते हैं.
- Maintenance Engineer- रोबोटिक सिस्टम्स का रखरखाव और सुधार करते हैं.
ये भी पढ़ें: IIT पटना से बनिए AI एक्सपर्ट, 6 महीने के कोर्स में No Age Limit, Google और Microsoft के दिग्गज देंगे ट्रेनिंग
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे