24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CA Topper: दोस्तों ने दी फीस, बिहार के बेटे ने सीए फाइनल में गाड़ा झंडा

CA Topeer: CA राकेश झा की कहानी प्रेरणा देती है कि मुश्किल हालात में भी हार नहीं माननी चाहिए. बिहार के छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास की. दिल्ली में पढ़ाई के दौरान दोस्तों ने उठाया पूरा खर्च. सीए बनने की प्रेरणा उन्हें शिक्षक से मिली और परिवार ने हर कदम पर साथ दिया. उनकी सफलता आज लाखों युवाओं के लिए मिसाल है.

CA Topper in Hindi: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 सत्र के लिए सीए इंटर, फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार के फाइनल परीक्षा में राजन काबरा ने टॉप किया है जबकि निष्ठा बोथरा दूसरे स्थान पर रहीं. इन टॉपर्स की चर्चा के बीच एक नाम फिर से सुर्खियों में है, राकेश झा जिन्होंने 2024 में सीए फाइनल परीक्षा पास कर लाखों युवाओं के लिए मिसाल कायम की थी. राकेश की कहानी सिर्फ एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि सपनों, संघर्ष और दोस्ती की एक मिसाल है.

दरभंगा के एक किसान परिवार से सफर की शुरुआत

राकेश झा बिहार के दरभंगा जिले के बेनीपुर ब्लॉक के बेलौन गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार खेती-किसानी पर निर्भर था, और बचपन अभावों में बीता. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की. इस दौरान शिक्षक मनोज झा ने न केवल उन्हें पढ़ाई में मार्गदर्शन दिया बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया. कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई मुफ्त में हुई, फिर 12वीं और बीकॉम की पढ़ाई भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से पूरी की.

सीए बनने का सपना

कॉलेज के दौरान ही राकेश को सीए बनने की प्रेरणा अपने शिक्षक पंकज टंडन से मिली. यहीं से उनका लक्ष्य स्पष्ट हुआ और उन्होंने CPT परीक्षा पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी की राह पकड़ ली. आगे की पढ़ाई और तैयारी के लिए वह दिल्ली पहुंचे और वहां अरविंद दुबे एंड एसोसिएट्स में आर्टिकलशिप भी की.

CA Topper in Hindi: जब दोस्तों ने संभाली थी जिम्मेदारी

दिल्ली में रहने, कोचिंग और अन्य खर्चों का बोझ राकेश नहीं उठा सकते थे. लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि वह अकेले हैं. सीए राहुल झा, चंदन झा, शुभन, मनीष और शिल्पी तिवारी जैसे दोस्तों ने हर कदम पर उनका साथ दिया, किराया, ट्यूशन फीस, नोट्स, मानसिक समर्थन. राकेश बताते हैं कि उन्होंने अपने सफर में कभी 5000 से ज्यादा फीस खुद नहीं दी.

CA फाइनल रिजल्ट में ऐतिहासिक सफलता राकेश की मेहनत रंग लाई जब 26 दिसंबर 2024 को ICAI ने सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. उन्होंने मई सत्र में ग्रुप-I और नवंबर सत्र में ग्रुप-II पास किया था. यह उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही.

पढ़ें: ICAI CA Final Topper May 2025: गुवाहाटी की निष्ठा को सीए फाइनल में AIR 2, देखें टॉपर्स लिस्ट

परिवार बना ताकत

उनकी इस यात्रा में उनके माता-पिता, भाई-बहन और जीजा ने भी उनका मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. हर मोड़ पर साथ रहकर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे जीत सकते हैं. परिवार का यह अटूट साथ उनकी हिम्मत का आधार बना.

आज जब देश भर के छात्र सीए इंटर और फाइनल में सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, राकेश झा की कहानी उन्हें उम्मीद देती है. सीमित संसाधनों, आर्थिक तंगी और कठिन हालात में भी अगर सपनों को थामा जाए और दोस्त-परिवार साथ हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel