27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Career In Yoga: योग बना ग्लोबल करियर! विदेशों में बढ़ी भारतीय योग टीचर्स की मांग

Career In Yoga: योग अब केवल आत्मिक शांति और फिटनेस का माध्यम नहीं रहा. भारत के युवा इसे अब प्रोफेशन के रूप में भी अपना रहे हैं. देश और विदेशों में योग शिक्षकों की भारी मांग है. जानिए योग को करियर बनाने का सही तरीका और मौके.

Career In Yoga: एक समय था जब योग को केवल मानसिक शांति और शारीरिक मजबूती के लिए जाना जाता था. लेकिन अब इसकी पहचान बदल चुकी है. आज योग दुनियाभर में एक उभरता हुआ करियर विकल्प बन गया है. भारत के युवा भी इस ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि विदेशों में भारतीय योग प्रशिक्षकों की बहुत मांग है.

कब और कैसे करें शुरुआत?

योग में करियर की शुरुआत 12वीं के बाद की जा सकती है. इसके लिए किसी खास स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती, लेकिन शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना जरूरी है. छात्र सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कर सकते हैं.

योग से जुड़े प्रमुख कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन योगा (3 से 6 महीने)
  • डिप्लोमा इन योगा एजुकेशन (1 वर्ष)
  • बीए / बीएससी इन योगा (3 वर्ष)
  • एमए / एमएससी इन योगा (2 वर्ष)
  • पीजी डिप्लोमा इन योगा थैरेपी

योग की पढ़ाई कहां से करें?

भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान योग शिक्षा प्रदान करते हैं, इन्में से कुछ सरकारी संस्थान हैं:

  • मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली
  • पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
  • योगा सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB)

जरूरी सर्टिफिकेशन से मिलेगी पहचान

योग में प्रोफेशनल पहचान बनाने के लिए Yoga Certification Board (YCB) द्वारा लेवल 1 से लेवल 3 तक के सर्टिफिकेट बेहद उपयोगी हैं. इसके अलावा RYT-200/500 (Yoga Alliance, USA) जैसे सर्टिफिकेशन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं.

योग में करियर के अवसर

योग शिक्षक स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते हैं. योग थेरेपिस्ट बनकर अस्पतालों या क्लीनिकों में काम कर सकते हैं. आजकल कॉर्पोरेट कंपनियों में वेलनेस कोच की भी मांग है. इसके अलावा आप फ्रीलांस योग कोच बनकर ऑनलाइन क्लास या खुद का वेलनेस सेंटर शुरू कर सकते हैं.

विदेशों में भी बढ़ी डिमांड

भारत के योग प्रशिक्षकों की मांग सिर्फ देश तक सीमित नहीं है. अमेरिका, यूके, यूएई, जापान जैसे देशों में योग को लेकर जागरूकता बढ़ी है. वहां भारतीय योग शिक्षकों को अच्छी सैलरी और सम्मान के साथ काम करने के अवसर मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel