23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CAT 2025 एग्जाम पैटर्न क्या है और कैसे होती है मार्किंग? समझें पूरा फॉर्मूला

CAT 2025 Exam Pattern: CAT 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम जानना बेहद जरूरी है. इसमें 3 सेक्शन होते हैं- VARC, DILR और QA. सही उत्तर पर 3 अंक और गलत पर -1 अंक मिलता है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है और कुल समय 120 मिनट का होता है.

CAT 2025 Exam Pattern: अगर आप भारत के किसी प्रतिष्ठित IIM या टॉप B-School से MBA करना चाहते हैं तो CAT 2025 (Common Admission Test) आपके लिए सबसे अहम पड़ाव है. यह परीक्षा सिर्फ आपके नॉलेज को नहीं बल्कि आपके निर्णय लेने की क्षमता और टाइम मैनेजमेंट को भी परखती है. सही रणनीति और एग्जाम पैटर्न की जानकारी से यह सफर थोड़ा आसान हो सकता है. यहां आपको CAT 2025 और CAT 2025 Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

CAT 2025: कैट एग्जाम पैटर्न कैसा है? (CAT 2025 Exam Pattern)

CAT 2025 की आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) के अनुसार, CAT परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होती है, जिसमें कुल 3 सेक्शन होते हैं-

  1. VARC (Verbal Ability and Reading Comprehension)
  2. DILR (Data Interpretation and Logical Reasoning)
  3. QA (Quantitative Aptitude).

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

CAT 2025 Exam Pattern: कैट एग्जाम कितने मार्क्स का होता है?

सेक्शनप्रश्नों की संख्यासमय सीमाअधिकतम अंक
VARC24 से 26 प्रश्न40 मिनटलगभग 72–78
DILR20 से 22 प्रश्न40 मिनटलगभग 60–66
QA22 से 26 प्रश्न40 मिनटलगभग 66–78
कुल66 से 70 प्रश्न120 मिनट300 अंक तक

नोट: प्रश्नों की संख्या हर साल थोड़ी बदल सकती है. एग्जाम से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

CAT 2025 Exam Pattern: कैसे मिलते हैं अंक?

CAT में प्रश्न दो तरह के होते हैं. इसमें MCQ (Multiple Choice Questions) और TITA (Type In The Answer – बिना विकल्प के) शामिल हैं. यहां टेबल में डिटेल देखें-

प्रश्न प्रकारसही उत्तरगलत उत्तरप्रश्न छोड़ने पर
MCQ+3 अंक-1 अंक0 अंक
TITA+3 अंक0 (कोई निगेटिव मार्किंग नहीं)0 अंक

CAT 2025 Exam Pattern: टाइम मैनेजमेंट क्यों जरूरी है?

  • हर सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित है.
  • एक बार किसी सेक्शन में जाने के बाद अगले सेक्शन में तभी जा सकते हैं जब समय समाप्त हो जाए.
  • इसलिए हर सेक्शन में स्पीड और सटीकता का संतुलन जरूरी है.

CAT 2025 Exam Pattern: CAT 2025 की तैयारी के टिप्स

  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें.
  • मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड और कमजोरियों को पहचानें.
  • रीडिंग हैबिट बढ़ाएं और नाॅलेज के लिए न्यूजपेपर और करेंट अफेयर्स मैगजीन पढ़ें.
  • लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन पर रोजाना अभ्यास करें.

इसे भी पढ़ें- 1000000 तक Salary के लिए ये हैं Best Course, Google और Meta दे रहे जाॅब ऑफर | Best Courses After 12th 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel