27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

College Going Students Tips : पहली बार कॉलेज जा रहे हैं, तो बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये आदतें

पढ़ाई हो या करियर, दोनों में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद भी. लेकिन उम्मीद के मुताबिक सफलता हर किसी को नहीं मिलती. ऐसे में एक सवाल बहुत परेशान करता है कि आखिर मेरे प्रयासों में कमी कहां रह गयी? आप अगर इस सवाल का सामना नहीं करना चाहते हैं और उम्मीद के मुताबिक सफलता की चाहत रखते हैं , तो जरूरी है कि इसके लिए स्वयं को तैयार करें. आप अगर स्कूली पढ़ाई पूरी कर पहली बार कॉलेज जा रहे हैं, तो अभी से कुछ बातों को अमल में लाकर एक बेहतर भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं...

College Going Students Tips : हर क्लास में आमतौर पर तीस से चालीस छात्र होते हैं, उनमें से कुछ अच्छे अंक लाने के लिए जाने जाते हैं, कुछ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए तो कुछ अपने मिलनसार व्यक्तित्व के लिए. लेकिन, चुनिंदा छात्र ऐसे भी होते हैं, जो लगभग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इन्हें ऑलराउंडर कहा जाता है. छात्र के तौर पर अपने आपको बेहतर बनाने का अर्थ सिर्फ अच्छे अंक लाने से नहीं है, जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से है. सामान्य तौर पर, एक अच्छा छात्र वह होता है, जो सभी का सम्मान करता है, नियमों का पालन करता है और सीखने के लिए उत्सुक रहता है. जीवन में सफल होने के लिए व्यक्ति को एक अच्छा छात्र बनना होता है. इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों को हमेशा के लिए अपने जीवन और व्यवहार में शामिल कर लें.

लक्ष्य के साथ बढ़ें आगे

लक्ष्य तय करना, चाहे वह छोटे हों या दीर्घकालिक, सफलता को मापने का एक शानदार तरीका है. यदि आपके पास लक्ष्य नहीं हैं, तो आपके पास हासिल करने या प्रयास करने के लिए कुछ भी नहीं है. आप अगर अपने लिए ठोस लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तो प्रेरित होना और उन लक्ष्यों में अपनी सफलता को मापना आसान हो जाता है. हालांकि यह भी सुनिश्चित करें कि आपके लक्ष्य यथार्थवादी हों!

स्टडी शेड्यूल फॉलो करें

सत्र शुरू होने के साथ ही अपने कोर्स के पूरे पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए एक मुकम्मल स्टडी शेड्यूल का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ें. असल में परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के तनाव से बचने एवं अच्छे परिणाम की आशा के साथ आत्मविश्वास से पूर्ण होकर प्रश्नों का उत्तर देनेवाले छात्रों की खासियत होती है कि वे एक स्टडी प्लान के साथ साल की शुरुआत करते हैं और अंत तक उनकी तैयारी पूरी होती है.

विकसित करें सेल्फ डिसिप्लीन

छात्र जीवन में आत्म अनुशासन बहुत जरूरी है. यह गुण अपना काम निपटाने, काम में नियमितता बनाये रखने और समय का अच्छे से प्रबंधन करने में छात्रों की मदद करता है. आत्म-अनुशासन हमें समय के साथ अपने व्यवहार, मन और शरीर को नियंत्रित करने के लिए खुद को प्रशिक्षित करने में मदद करता है. इसे कठोरता से सजा के तौर पर न अपनाएं, इसे स्वयं में धीरे-धीरे विकसित करें, तो आप भविष्य में इसका प्रभावी असर देखेंगे.

खुद को जिम्मेदार बनाएं

जिम्मेदार होना एक ऐसा प्रमुख गुण है, जो एक अच्छे छात्र में होना चाहिए. इससे पता चलता है कि इस छात्र को कोई भी काम सौंपा जा सकता है और वह उसे बिना किसी असफलता के करेगा. आपको अपने स्कूल के काम एवं अपनी अन्य जिम्मेदारियों के साथ संतुलन बनाना होगा, जिसमें काम या दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना भी शामिल हो सकता है. अभ्यास से, आप एक जिम्मेदार छात्र बन सकते हैं और ऐसे कौशल विकसित कर सकते हैं, जो जीवन भर आपकी मदद करेंगे.

स्वयं का मूल्यांकन करना सीखें

इंटरनेट के इस दौर में रोज नयी तकनीक और जानकारियां दुनिया के सामने आ रही हैं. इसलिए स्वयं को अपडेट रखें और समय-समय पर अपना मूल्यांकन और विश्लेषण करना भी सीखें. तरह-तरह की सूचनाओं की भरमार के बीच छात्रों के लिए न केवल यह जानना आवश्यक है कि सटीक जानकारी कैसे प्राप्त की जाये, बल्कि यह भी जरूरी है कि इसकी विश्वसनीयता और उपयोगिता का आलोचनात्मक विश्लेषण कैसे किया जाये. 

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : टूल डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel