24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि से कमाई का नया रास्ता, करें एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट डिप्लोमा

Diploma in Agribusiness Management: भारत एक कृषि समृद्ध राष्ट्र है. ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 65 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है. ऐसे में कृषि को मॉडर्न टेक्निक से जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है. यही वजह है कि कृषि के क्षेत्र में कई नए कोर्स भी सामने आए हैं. इन्हीं में एक नाम एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट डिप्लोमा (Diploma in Agribusiness Management) का भी है.

Diploma in Agribusiness Management: एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट डिप्लोमा एक ऐसा कोर्स है जो छात्रों को कृषि और व्यापार (बिजनेस) से जुड़ी जानकारी देता है. इसमें सिखाया जाता है कि खेती से जुड़ी चीजों को कैसे सही तरीके से बेचा जाए, कैसे मार्केटिंग की जाए, कैसे किसानों और ग्राहकों के बीच अच्छा संबंध बनाया जाए. साथ ही कृषि से जुड़े उद्योगों को सफल बनाने की तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाता है.

Diploma in Agribusiness Management Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?

Diploma in Agribusiness Management करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. कुछ कॉलेजों में यह कोर्स केवल 12वीं पास छात्रों के लिए होता है, खासकर अगर कोर्स एडवांस लेवल का हो. अधिकतर कॉलेजों में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है, लेकिन कुछ कॉलेज मे एंट्रेंस एग्जाम या इंटरव्यू भी लेते हैं. इस कोर्स के लिए किसी खास विषय की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन अगर आपने कृषि, विज्ञान या कॉमर्स से पढ़ाई की है तो यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

Top Entrance Exams: डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

  • ICAR AIEEA (UG) – Indian Council of Agricultural Research All India Entrance Examination for Admission (Undergraduate)
  • JEECUP – Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh
  • AP POLYCET – Andhra Pradesh Polytechnic Common Entrance Test
  • TS POLYCET – Telangana State Polytechnic Common Entrance Test
  • Haryana DET – Haryana Diploma Entrance Test
  • Bihar Polytechnic (DCECE) – Diploma Certificate Entrance Competitive Examination
  • MP PPT – Madhya Pradesh Pre-Polytechnic Test
  • Rajasthan Polytechnic Entrance Exam – Rajasthan Pre-Polytechnic Test
  • CG PPT – Chhattisgarh Pre-Polytechnic Test
  • Odisha DET – Odisha Diploma Entrance test

Top college

भारत की कॉलेज जो डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट कोर्स ऑफर करती हैं:

S.N.संस्थान का नामस्थान
1नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट (MANAGE)हैदराबाद
2इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM)अहमदाबाद
3वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट (VAMNICOM)पुणे
4कीट स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंटभुवनेश्वर
5बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)वाराणसी
6आनंद कृषि विश्वविद्यालयगुजरात
7गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयपंतनगर (उत्तराखंड)
8चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालयहिसार
9तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालयकोयंबटूर
10आचार्य एन. जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालयआंध्र प्रदेश

Diploma in Agribusiness Management Career Option: करियर ऑप्शन

  • Agribusiness Manager
  • Farm Manager
  • Agricultural Marketing Officer
  • Retail Agro Store Manager
  • Supply Chain Manager
  • Agricultural Consultant
  • Food Processing Industry Jobs
  • Cooperative Society or NGO Worker
  • Agribusiness Startup Founder
  • Agriculture Finance and Banking Officer

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

यह भी पढ़ें: बनारसी गर्ल की Microsoft में एंट्री, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच की स्टूडेंट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel