23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद की सुदीती ने हासिल की जेपीएससी में 111वीं रैंक, DU से की है पढ़ाई

JPSC Success Story 2025: धनबाद की सुदीती सुमन ने JPSC 2025 में 111वीं रैंक हासिल कर मिसाल कायम की है. DU से इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रेजुएशन और LLB करने के बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई. सुदीती की कहानी संघर्ष, निरंतरता और परिवार के सहयोग से बनी प्रेरणा का प्रतीक है.

JPSC Success Story 2025 in Hindi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में धनबाद की बेटी सुदीती सुमन ने राज्य में 111वां रैंक हासिल कर सफलता की एक नई मिसाल कायम की है. उनकी यह सफलता ना सिर्फ परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं. आइए जानते हैं सुदीती की सफलता की कहानी (JPSC Success Story of Suditi Suman) विस्तार से यहां.

JPSC Success Story: यहां से शुरू हुआ सफर

सुदीती मूल रूप से धनबाद के जेसी मालिक रोड की रहने वाली हैं. उनके पिता सुनील कुमार सिन्हा धनबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं और मां सुमन सिन्हा एक गृहिणी हैं.

  • 10वीं की पढ़ाई – कार्मेल स्कूल, धनबाद
  • 12वीं की पढ़ाई – दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS)
  • स्नातक – दिल्ली विश्वविद्यालय से 2019 में इलेक्ट्रॉनिक्स में
  • कानून (LLB) – 2024 में पूरी की.

यह भी पढ़ें- JPSC Success Story: दूसरे प्रयास में रच दिया इतिहास, अब DSP बन कानून की जिम्मेदारी संभालेंगे बाघमारा के विवेक चौधरी

JPSC सफलता की कहानी (Success Story in Hindi)

सुदीती ने जेपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में मेंस तक का सफर तय किया था लेकिन सफलता दूसरे प्रयास में मिली. इस बार उन्होंने राज्य स्तर पर 111वीं रैंक हासिल कर सभी को चौंका दिया. यह सफर आसान नहीं था. कड़ी मेहनत, निरंतर पढ़ाई और सही मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने हर समय उनका मनोबल बढ़ाया और सपनों को उड़ान दी.

दूसरों के लिए बन गईं प्रेरणा (JPSC Success Story)

सुदीती की सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से आकर बड़े सपने देखते हैं. उनके अनुसार, अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और परिवार का साथ मिले, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं होता.

यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th 2025: High सैलरी की सरकारी JOB ऐसे पाएं, 12वीं के बाद इन विभागों में नौकरी

यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: 12वीं के बाद ये ऑनलाइन Courses दिलाएंगे लाखों की Salary, यहां से दें सपनों को उड़ान

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel