24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dual Degree vs BTech in IIT 2025 में क्या अंतर है और कौन बेहतर? High Salary जाॅब के लिए ऐसे करें Select

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: IIT में एडमिशन लेने वाले छात्रों के सामने एक बड़ा सवाल होता है कि Dual Degree लें या BTech? दोनों कोर्स शानदार हैं लेकिन इनमें समय, स्कोप और प्लेसमेंट में फर्क होता है. अगर आपका लक्ष्य हाई सैलरी वाली जॉब है, तो आपको कोर्स का चयन सोच-समझकर करना होगा. यहां जानिए सही फैसला कैसे लें.

Dual Degree vs BTech in IIT 2025 in Hindi: अगर आप IIT में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो आपके सामने दो बड़े ऑप्शन आते हैं BTech और Dual Degree प्रोग्राम्स. दोनों ही कोर्स शानदार करियर के दरवाजे खोलते हैं लेकिन इनके बीच का अंतर और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सा विकल्प सही है के बारे में जानना जरूरी है. अगर आप भी हाई सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको दोनों कोर्स (Dual Degree vs BTech in IIT 2025) के बारे में सही दिशा मिलेगी.

क्या होता है BTech और Dual Degree कोर्स?

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर Dual Degree vs BTech in IIT 2025 के बारे में यहां बताया जा रहा है-

BTech (Bachelor of Technology) क्या है?

BTech एक 4 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है जो इंजीनियरिंग की किसी एक ब्रांच में डिग्री देता है. इसमें आप सिर्फ UG लेवल की पढ़ाई करते हैं जैसे कि Computer Science, Electrical, Mechanical, आदि. इस कोर्स के बाद आप चाहें तो जॉब कर सकते हैं या फिर MTech/MBA जैसे PG कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Dual Degree क्या है?

Dual Degree कोर्स IITs में एक 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है, जिसमें स्टूडेंट्स को BTech + MTech दोनों डिग्रियां एक साथ मिलती हैं. यह कोर्स उनके लिए है जो रिसर्च या गहराई से टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं. PG में अलग से एंट्री की जरूरत नहीं होती और 1 साल बच जाता है.

यह भी पढ़ें- Miranda House और Lady Shri Ram College में किस कोर्स की CUTOFF अधिक? देखें Second List से पहले डीयू के टाॅप काॅलेज का हाल

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: दोनों में क्या है अंतर?

पैरामीटरBTechDual Degree
डिग्रीकेवल BTechBTech + MTech (दोनों)
अवधि4 साल5 साल
रिसर्च स्कोपकमअधिक
प्लेसमेंट विकल्पUG लेवल की कंपनियांUG + PG लेवल की कंपनियां
कोर्स फ्लेक्सिबिलिटीज्यादाकम
ब्रांच बदलने की सुविधाहोती हैसीमित

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: जॉब और सैलरी में कौन है बेहतर?

  • BTech स्टूडेंट्स- अधिकतर स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर, IT, कंसल्टिंग जैसी कंपनियों में जॉब करते हैं. टॉप IITs में BTech ग्रेजुएट्स को 20 से 60 LPA (lakh per annum) तक का पैकेज मिल जाता है.
  • Dual Degree स्टूडेंट्स: रिसर्च, डेटा साइंस, कोर टेक्निकल रोल्स में इनकी डिमांड होती है. कई बार Dual Degree स्टूडेंट्स को R&D और हाई-एंड टेक्निकल जॉब्स के लिए प्रायोरिटी मिलती है. अगर आप रिसर्च या विदेश में PhD प्लान कर रहे हैं तो ये बेहतर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: कौन सा कोर्स किसके लिए सही?

  • BTech के बाद आप जल्दी नौकरी हासिल कर सकते हैं. MBA या किसी अन्य फील्ड में शिफ्ट होने सकते हैं. आपको इंडस्ट्री फोकस्ड स्किल्स चाहिए.
  • Dual Degree सेलेक्ट करने के लिए आपकी टेक्निकल नाॅलेज और रिसर्च में इंट्रेस्ट होना जरूरी है. आप अकादमिक या R&D सेक्टर में जाना चाहते हैं. आप एक साल बचाकर PG भी करना चाहते हैं.

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: कैसे करें सही चयन?

  • सबसे पहले अपना इंट्रेस्ट देखें. 
  • अगर आप टेक्निकल रिसर्च में रुचि रखते हैं या इंडस्ट्री में जल्द करियर बनाना चाहते हैं तो उसी अनुसार कोर्स सेलेक्ट करें.
  • लॉन्ग टर्म गोल सोचें- MBA, रिसर्च या विदेश में पढ़ाई प्लान है तो Dual Degree फायदेमंद हो सकती है.
  • प्लेसमेंट रिपोर्ट देखें- अपने IIT की हाल की प्लेसमेंट रिपोर्ट जरूर चेक करें.

Dual Degree vs BTech in IIT 2025: छात्र क्या करें?

BTech और Dual Degree दोनों ही शानदार विकल्प हैं. हालांकि, सही फैसला आपकी रुचि, लक्ष्य और करियर प्लान पर निर्भर करता है. अगर आपका लक्ष्य सिर्फ जल्दी हाई सैलरी जॉब पाना है तो BTech बेहतर हो सकता है. लेकिन अगर आप रिसर्च और गहरी तकनीकी समझ की ओर बढ़ना चाहते हैं तो Dual Degree आपके लिए अधिक उपयोगी होगी.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel