23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? इन 20+ Daily Use Sentences से करें शुरुआत

अगर आप इंग्लिश बोलने में हिचकिचाते हैं, तो अब चिंता छोड़िए. यहां दिए गए 20+ आसान डेली यूज सेंटेंस (English Speaking Sentences in Daily Life) की मदद से आप घर बैठे ही English Speaking की प्रैक्टिस कर सकते हैं. शुरुआत छोटे-छोटे वाक्यों से करें और धीरे-धीरे आत्मविश्वास के साथ fluent बोलना सीखें.

English Speaking Sentences in Daily Life: आज के समय में English बोलना एक जरूरी स्किल बन चुकी है. स्कूल, ऑफिस, घर या फिर इंटरव्यू में अच्छी इंग्लिश कम्युनिकेशन से आत्मविश्वास बढ़ता है लेकिन शुरुआत कहां से करें? अगर आप English Speaking में नए हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कि डेली यूज सेंटेन्सेस का अभ्यास करना. यहां आप आसान व रोजमर्रा में बोले जाने वाले 30+ इंग्लिश वाक्यों (English Speaking Sentences in Daily Life) से आप बोलने की शुरुआत कर सकते हैं.

इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? (English Speaking Sentences in Daily Life)

इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? (English Speaking Sentences in Daily Life) के लिए आप इन वाक्यों से शुरुआत कर सकते हैं-

English Sentenceहिंदी मीनिंग
Did you eat something?तुमने कुछ खाया?
Don’t skip your breakfast.अपना नाश्ता मत छोड़ना.
Have something warm and healthy.कुछ गरम और हेल्दी खा लो.
If I were there, I’d feed you myself.अगर मैं पास होती, तो खुद खिलाती.
Your day starts better with breakfast.तुम्हारा दिन नाश्ते से ही अच्छा शुरू होगा.
I made your favorite paratha today.आज मैंने तुम्हारा पसंदीदा पराठा बनाया है.
Breakfast is ready.नाश्ता तैयार है.
Let’s have breakfast together.चलो साथ में नाश्ता करते हैं.
Tea or coffee – what would you like?चाय या कॉफी – क्या लोगे?
I’ll make some eggs for you.मैं तुम्हारे लिए अंडे बनाती हूं.
Don’t go hungry.भूखे मत जाओ.
Eat slowly, don’t rush.धीरे-धीरे खाओ, जल्दी मत करो.
I packed your lunch too.मैंने तुम्हारा लंच भी पैक कर दिया है.
Drink some water first.पहले थोड़ा पानी पी लो.
Take fruits with your breakfast.नाश्ते के साथ फल भी लो.

यह भी पढ़ें- HBSE 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट यहां, Check करने के स्टेप्स देखें

इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? (English Speaking Sentences in Daily Life)

इंग्लिश बोलने का अभ्यास कैसे करें? (English Speaking Sentences in Daily Life) के लिए आप इन वाक्यों से शुरुआत कर सकते हैं-

English Sentenceहिंदी मीनिंग
How was your day?तुम्हारा दिन कैसा रहा?
I’m getting late for office.मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है.
Wait, I’m coming with you.रुको, मैं भी तुम्हारे साथ आ रही हूं.
Please speak slowly.कृपया धीरे बोलो.
I didn’t understand.मुझे समझ नहीं आया.
Can you repeat that?क्या आप दोहरा सकते हैं?
I need some help.मुझे थोड़ी मदद चाहिए.
Let’s go for a walk.चलो टहलने चलते हैं.
I’m tired today.मैं आज थक गया/गई हूं.
We’ll talk later.हम बाद में बात करेंगे.
Don’t forget to call me.मुझे कॉल करना मत भूलना.
What’s the plan for dinner?डिनर का क्या प्लान है?
I’ll call you in a while.मैं थोड़ी देर में कॉल करूंगा.
Don’t worry, everything will be fine.चिंता मत करो, सब ठीक होगा.
I believe in you.मुझे तुम पर भरोसा है.

यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel