24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम से सुरक्षा की ढाल, हैकिंग कोर्स Digital India की डिमांड

Hacking Course: डिजिटल युग में हैकिंग एक लोकप्रिय और रोमांचक क्षेत्र बन चुका है. इंटरनेट और साइबर सिक्योरिटी के बढ़ते उपयोग के साथ इसकी मांग तेज़ी से बढ़ी है. हैकिंग का उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरियों को पहचानकर उन्हें सुधारना होता है. यह दो प्रकार की होती है - एथिकल हैकिंग, जो कानूनी और सकारात्मक कार्यों के लिए होती है, और ब्लैक हैकिंग, जो अवैध होती है. एथिकल हैकिंग सेफ और प्रोफेशनल करियर का मार्ग खोलती है.

Hacking Course: आज की डिजिटल दुनिया में हैकिंग एक बहुत ही चर्चित और रोमांचक क्षेत्र बन गया है. इंटरनेट, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल डिवाइस के बढ़ते उपयोग के साथ हैकिंग की मांग भी तेजी से बढ़ी है. हैकिंग का मतलब होता है किसी कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क या डिजिटल डिवाइस में मौजूद खामियों को ढूंढना और उन्हें सुधारना या टेस्ट करना. हालांकि हैकिंग दो तरह की होती है – एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking) और ब्लैक हैकिंग (Black Hacking). एथिकल हैकिंग कानूनी और सही काम के लिए की जाती है, जबकि ब्लैक हैकिंग अवैध होती है.

Hacking Course Eligibility Criteria: कौन कर सकता है हैकिंग कोर्स

हैकिंग या एथिकल हैकिंग में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए. 12वीं पास करने के बाद आप कंप्यूटर साइंस, आईटी या साइबर सिक्योरिटी में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. BCA, BTech (Computer Science), या BSc IT जैसे कोर्स से शुरुआत की जा सकती है. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (जैसे C, C++, Java, Python) और नेटवर्किंग का ज्ञान होना जरूरी है. CEH (Certified Ethical Hacker) या CISSP जैसी प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन करना अच्छा ऑप्शन हैं.

Career Options after Hacking : करियर विकल्प

Career Options After Hacking
साइबर क्राइम से सुरक्षा की ढाल, हैकिंग कोर्स digital india की डिमांड 3

Hacking Course Entrance Exams: एंट्रेंस एग्जाम

कुछ प्राइवेट संस्थान अपने एंट्रेंस एग्जाम भी करवाते हैं. CEH या OSCP जैसे इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन के लिए अलग परीक्षा देनी पड़ती है. हैकिंग से जुड़े कोर्स या साइबर सिक्योरिटी में एडमिशन पाने के लिए आप निम्न परीक्षाओं को पास कर सकते हैं:

  • JEE Main for BTech in Computer Science
  • GATE for Post-graduation
  • NIMCET for MCA

Hacking Course Top Colleges: हैकिंग के लिए टॉप कॉलेज

संस्थान का नामपाठ्यक्रम / विशेषज्ञतास्थान
IITs और NITsBTech in CSE with Cyber Securityभारत भर में विभिन्न स्थानों पर
Amity UniversityBTech in CSE with Cyber Securityनोएडा
Vellore Institute of Technology (VIT)BTech in CSE with Cyber Securityवेल्लोर, चेन्नई आदि
Indian School of Ethical Hacking (ISOEH)Ethical Hacking & Cyber Security Coursesकोलकाता
National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT)Diploma/Certification in Cyber Securityभारत भर में केंद्र
JNTU HyderabadCyber Security Courses (BTech/M.Tech/Certifications)हैदराबाद

Subjects in Hacking: हैकिंग के मुख्य विषय

  • कंप्यूटर नेटवर्किंग और सिक्योरिटी
  • वेब एप्लिकेशन सिक्योरिटी Web Security
  • पेनिट्रेशन टेस्टिंग (Penetration Testing)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux, Windows)
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Python, Java, C++)
  • डेटा प्रोटेक्शन Data Protection
  • डिजिटल फॉरेंसिक (Digital Forensics)

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

यह भी पढ़ें: झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel