27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता बीटेक में Lateral Entry क्या है? जान जाएगा तो करने लगेगा Apply 

BTech Lateral Entry 2025 उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है, जो डिप्लोमा के बाद सीधे बीटेक के दूसरे साल में दाखिला लेना चाहते हैं. कई लोग अभी भी नहीं जानते कि ऐसा ऑप्शन भी मौजूद है. अगर आपने डिप्लोमा किया है, तो ये आपके करियर को नई ऊंचाई देने का समय है. अभी जानिए और अप्लाई कीजिए.

BTech Lateral Entry 2025 in Hindi: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए कई कोर्स ट्रेंडिंग में हैं. हालांकि कई बार एडमिशन के समय सही जानकारी मिल जाए तो यह राह आसान हो जाती है. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए BTech में बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसके लिए BTech Lateral Entry (LE) एक शानदार विकल्प है. इस प्रोग्राम के जरिए आप सीधे BTech के दूसरे साल से पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. यह खास मौका उन छात्रों के लिए होता है जो 10वीं या 12वीं के बाद तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर चुके हैं. आइए जानें BTech Lateral Entry 2025 के बारे में विस्तार से.

BTech Lateral Entry 2025: किसके लिए है ये कोर्स?

BTech Lateral Entry उन छात्रों के लिए है जो पहले से डिप्लोमा कर चुके हैं और अब इंजीनियरिंग में आगे बढ़ना चाहते हैं. यह रास्ता आसान तो नहीं, लेकिन सही प्लानिंग और मेहनत से यह आपका करियर बना सकता है.

BTech Lateral Entry 2025: किन ब्रांचों में मिलती है LE से एंट्री?

LE के जरिए आप कई इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन में दाखिला ले सकते हैं जिसकी लिस्ट इस प्रकार है-

  • फायर प्रोटेक्शन इंजीनियरिंग
  • मरीन इंजीनियरिंग
  • माइनिंग इंजीनियरिंग
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि.

इसे भी पढ़ें- UGC Defaulter List 2025: IIT और IIM जैसे बड़े संस्थान भी एंटी-रैगिंग नियमों में फेल! UGC ने दी चेतावनी

BTech Lateral Entry एंट्रेंस एग्जाम 2025 की लिस्ट

परीक्षापरीक्षा तिथि (संभावित)
AP ECETजून 2025
TS ECETजून 2025
WB JELETसितंबर 2025.

योग्यता क्या है?

  • उम्मीदवार ने तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा इंजीनियरिंग में किया हो.
  • डिप्लोमा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए
  • डिप्लोमा 10वीं या 12वीं के बाद किया गया हो.

यह भी पढ़ें- पिता का साथ न मां का हाथ, फिर भी नहीं मानी हार, IIT के सफर के बाद मिली सफलता तो छलके आंसू

BTech Lateral Entry 2025: कहां होता है एडमिशन?

अधिकतर सरकारी और निजी संस्थान BTech Lateral Entry में दाखिला देने के लिए स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम कराते हैं. कुछ यूनिवर्सिटी जैसे डीम्ड या ऑटोनॉमस संस्थान अपना खुद का एग्जाम भी आयोजित कर सकते हैं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel