24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CEO कैसे बनते हैं? यहां से होती है शुरुआत और ऐसे मिलती है करोड़ों की जाॅब

How to Become CEO: हर कोई CEO बनना चाहता है, लेकिन यह पद सिर्फ डिग्री से नहीं, अनुभव, लीडरशिप और स्ट्रैटेजिक सोच से हासिल होता है. CEO बनने के लिए MBA, सही स्किल्स और 10–20 साल का अनुभव जरूरी होता है. भारत में CEO की सैलरी लाखों से लेकर करोड़ों तक हो सकती है, खासकर MNCs और ग्लोबल कंपनियों में.

How to Become CEO in Hindi: हर कोई अपने करियर में ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहता है और CEO (Chief Executive Officer) बनना लाखों युवाओं का सपना होता है. लेकिन CEO बनना सिर्फ एक हाई प्रोफाइल पद नहीं बल्कि अनुभव, जिम्मेदारी और लीडरशिप की परीक्षा होती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि CEO कैसे बनते हैं, क्या-क्या योग्यता जरूरी है और भारत में उनकी सैलरी कितनी होती है तो यह लेख आपके लिए है. यहां How to Become CEO के बारे में देखें.

How to Become CEO: कौन होता है CEO?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CEO यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसी भी कंपनी का सबसे बड़ा निर्णयकर्ता होता है. उसका मुख्य काम होता है:

  • कंपनी की रणनीति तय करना
  • बड़े निर्णय लेना
  • कंपनी को मुनाफे की ओर ले जाना.
  • वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रिपोर्ट करता है और कंपनी की पूरी टीम उसकी लीडरशिप में काम करती है.

CEO बनने के लिए योग्यता और स्किल्स

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree (जैसे BBA, B.Com, Engineering आदि).
  • MBA या PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स को प्राथमिकता दी जाती है, खासकर अगर वह IIMs, ISB, या XLRI से हो.
  • लीडरशिप और स्ट्रैटेजिक थिंकिंग
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • टीम मैनेजमेंट
  • बिजनेस, फाइनेंस और मार्केटिंग की अच्छी समझ.

How to Become CEO: अनुभव जरूरी

सीईओ बनने के लिए अनुभव बेहद जरूरी है. ऐसा देखा गया है कि CEO बनने के लिए आमतौर पर 10–20 साल का अनुभव जरूरी होता है. इसलिए आपको स्किल्स डेवलप करने के साथ ही अनुभवी होना जरूरी है.

CEO बनने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  1. अच्छी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करें
  2. MBA या अन्य मैनेजमेंट डिग्री प्राप्त करें
  3. किसी कंपनी में एंट्री-लेवल से करियर की शुरुआत करें
  4. सीनियर लेवल पोस्ट पर प्रमोशन पाएं
  5. लीडरशिप, स्किल और नेटवर्किंग के दम पर खुद को साबित करें
  6. बोर्ड या फाउंडर्स द्वारा CEO के पद के लिए चुने जाएं.

CEO की औसत सैलरी कितनी होती है? (CEO Average Salary)

सेक्टरऔसत सैलरी (भारत में)टॉप सैलरी (Multinational CEOs)
Startups/SMEs20–40 लाख/वर्ष1 करोड़ से अधिक
MNCs (India)50 लाख – 5 करोड़10 करोड़ से अधिक
Global Tech Firms200K – 1M10M से अधिक (जैसे – Satya Nadella, Sundar Pichai)

इसे भी पढ़ें- Best BTech Branch 2025: ME-CE हुआ पुराना, अब नया जमाना! बीटेक में ये ब्रांच क्यों बनी है TOPPERS की पसंद?
यह भी पढ़ें- CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel