24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Choose BTech Branch 2025: बीटेक में सही ब्रांच कैसे चुने? Admission से पहले 100 में से 90 स्टूडेंट्स कर जाते हैं गलती

How to Choose BTech Branch 2025: BTech में सही ब्रांच चुनना हर छात्र के करियर की दिशा तय करता है. 2025 में कोर्स से पहले सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी है, क्योंकि हर ब्रांच का स्कोप, इंटरेस्ट और जॉब मार्केट अलग होता है. कंप्यूटर साइंस हो या मैकेनिकल, बिना गाइडेंस के चॉइस मुश्किल हो सकती है. जानिए सही ब्रांच चुनने का तरीका.

How to Choose BTech Branch 2025 in Hindi: कार्तिक एक होशियार छात्र था और उसने 12वीं में साइंस के साथ अच्छे अंक हासिल किए. आगे वह इंजीनियरिंग करके अपने सपनों को उड़ान देना चाहता था लेकिन लेकिन अब वह सोच में था कि इंजीनियरिंग में कौन-सी ब्रांच चुने. कोई कहता कंप्यूटर साइंस ले लो, तो कोई मैकेनिकल ब्रांच बढ़िया है बोलता. कार्तिक की तरह अगर आप भी कन्फ्यूज हैं तो परेशान मल हों. इस लेख में हम आसान भाषा में बताएंगे कि कैसे अपनी पसंद और भविष्य को देखकर सही ब्रांच चुनी जा सकती है.

2025 की टॉप इंजीनियरिंग ब्रांच कौन-सी हैं?

यहां कुछ पॉपुलर और डिमांड वाली ब्रांच (How to Choose BTech Branch 2025) दी जा रही हैं-

  • कंप्यूटर साइंस (CSE): कोडिंग, सॉफ्टवेयर और AI जैसी फील्ड के लिए बेस्ट
  • आईटी (Information Technology): नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा से जुड़ी
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE): इलेक्ट्रॉनिक्स और IoT से संबंधित
  • मैकेनिकल: मशीनों और रोबोटिक्स से जुड़े छात्र चुन सकते हैं
  • इलेक्ट्रिकल: बिजली, EV और एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए
  • सिविल: बिल्डिंग, ब्रिज और रोड कंस्ट्रक्शन के लिए
  • केमिकल: फार्मा और ग्रीन एनर्जी इंडस्ट्री के लिए
  • बायोमेडिकल: टेक्नोलॉजी और हेल्थ का कॉम्बिनेशन.

बीटेक में सही ब्रांच कैसे चुने?

  • हर ब्रांच का अपना अलग स्कोप होता है, इसलिए सोच-समझकर चुनाव करें.
  • अपनी रुचि (Interest) पर ध्यान दें और कुछ सवाल खुद से पूछें
  • अगर आपको कोडिंग पसंद है? (CSE या IT लें)
  • मशीन बनाना या सुधारना अच्छा लगता है? (मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल चुनें)
  • बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है? (बायोमेडिकल देखें)
  • बिल्डिंग, रोड डिजाइन करना पसंद है? (सिविल आपके लिए है)
  • इंटरस्ट के अनुसार ब्रांच चुनने से आप अपने करियर को बेहतर बना पाएंगे.

प्लेसमेंट और जॉब ट्रेंड (How to Choose BTech Branch 2025)

हर ब्रांच में जॉब के मौके अलग-अलग होते हैं-

  • CSE और IT में सबसे अधिक जॉब्स मिलती हैं
  • ECE और Electrical ब्रांच भी अच्छी कंपनियों में मांग में हैं
  • मैकेनिकल और सिविल में सरकारी और कोर सेक्टर में मौके
  • AI, डेटा साइंस और रोबोटिक्स जैसे नए सेक्टर में शानदार सैलरी
  • कॉलेजों की ब्रांच वाइज प्लेसमेंट रिपोर्ट जरूर देखें
  • AI और डेटा साइंस में बहुत डिमांड है
  • EV और ग्रीन एनर्जी के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स चाहिए
  • स्मार्ट सिटी और रोड प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल इंजीनियर्स
  • हेल्थ टेक में बायोमेडिकल के जॉब्स बढ़ रहे हैं
  • हमेशा वही ब्रांच चुनें जिसकी भविष्य में जरूरत बनी रहे.

यह भी पढ़ें- ICAI CA Result 2025: जानिए कब आएगा ICAI CA इंटर, फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट, यहां है लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें- SSC JE 2025: एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी प्रक्रिया

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel