ICAI CA Final Topper May 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल मई 2025 सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई जिसमें गुवाहाटी की निष्ठा बोथरा (CA Topper 2025 Nishtha Bothra) ने दूसरा स्थान हासिल कर सभी का ध्यान खींचा है. निष्ठा बोथरा पहले भी अपनी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और इस बार सीए फाइनल में भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है.
ICAI CA Final Topper May 2025: निष्ठा रह चुकी हैं टॉपर
निष्ठा बोथरा की सफलता की कहानी काफी प्रेरक है. साल 2017 में निष्ठा ने 10वीं की परीक्षा में 10 CGPA हासिल किया था. इसके बाद 2019 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा 96.75% अंकों के साथ पास की थी. शुरुआती पढ़ाई से ही निष्ठा पढ़ाई में बेहतरीन रही हैं. इसके बाद उन्होंने सीए फाउंडेशन परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में से 323 अंक प्राप्त किए थे जो 80.75% रहा.
ICAI CA इंटरमीडिएट में भी शानदार प्रदर्शन
मई 2022 में हुए सीए इंटरमीडिएट एग्जाम में निष्ठा बोथरा ने 800 में 658 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया था. इंटर में रैंक 2 लाने के बाद निष्ठा ने फाइनल में भी वही रैंक दोहराई. उनका यह लगातार प्रदर्शन साबित करता है कि मेहनत और फोकस के साथ कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है.
ICAI CA Toppers List: सीए फाइनल टॉपर्स लिस्ट
रैंक | नाम | शहर |
---|---|---|
1 | राजन कबरा | मुंबई |
2 | निष्ठा बोथरा | कोलकाता |
3 | मनीष राकेश शाह |
सीए फाइनल 2025 परीक्षा में इस साल मुंबई के राजन कबरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वहीं कोलकाता की निष्ठा बोथरा ने ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है. इसके अलावा मनीष राकेश शाह ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है. इन सभी टॉपर्स की सफलता ने भविष्य के सीए अभ्यर्थियों के लिए एक नई प्रेरणा और बेंचमार्क तय किया है. इनकी मेहनत और लगन से साबित होता है कि निरंतर अभ्यास और समर्पण से यह मुश्किल परीक्षा भी पास की जा सकती है.
ICAI CA Foundation Inter Result 2025 OUT: सीए इंटर और फाउंडेशन का रिजल्ट जारी, icai.org पर करें चेक