ICAI CA Topper Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 के लिए सीए फाइनल, सीए इंटर और सीए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार मुंबई के राजन काबरा ने सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. वहीं, इसी बीच एक बार फिर मुंबई की ही सीए टॉपर प्रेमा जयाकुमार का नाम सुर्खियों में आ गया है. प्रेमा की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो मुश्किल हालातों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करना चाहता है.
ICAI CA Topper Prema Jayakumar की सक्सेस स्टोरी
प्रेमा जयाकुमार का जन्म तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में हुआ था. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं जबकि मां एक प्राइवेट कंपनी में वर्कर के रूप में काम करती थीं. आर्थिक हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे, इसलिए प्रेमा का परिवार मुंबई की एक चॉल में रहकर जिंदगी गुजार रहा था. प्रेमा ने यहीं रहते हुए अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. उनका सपना था कि वो पढ़ाई में नाम कमाएं और अपने माता-पिता को सम्मान दिला सकें.
मलाड के नागिनदास कंडवाला कॉलेज से Bcom करने के बाद प्रेमा ने मुंबई विश्वविद्यालय से MCom किया. वो कॉलेज टॉपर रहीं. चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी करते हुए प्रेमा ने एक के बाद एक सारे स्टेप्स पास किए.
प्रेमा जयाकुमार के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं. प्रमा जयकुमार का जन्म तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में हुआ था. वो अपने पिता के साथ मुंबई में रहती थीं. तमिलनाडु की रहने वाली प्रेमा जयकुमार मुंबई में एक चॉल में रहती थीं. यहीं रहकर उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई की.
सिर्फ 24 की उम्र में सीए टॉपर
प्रेमा ने साल 2013 में महज 24 साल की उम्र में सीए फाइनल परीक्षा रैंक 1 के साथ क्रैक कर ली. उन्हें 800 में से 607 अंक प्राप्त हुए थे. प्रेमा के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और उनकी पत्नि एक कंपनी में वर्कर थीं. प्रेमा के भाई धनराज ने भी सीए की परीक्षा अच्छें अंकों से पास की.
मुंबई में रहते हुए प्रेमा ने मलाड के नागिनदास कंडवाला कॉलेज से बीकॉम किया और वहां कॉलेज टॉपर रहीं. इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से एमकॉम भी किया, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी टॉप किया. यहीं से उनकी चार्टर्ड अकाउंटेंसी की यात्रा शुरू हुई. कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर प्रेमा ने सीए के हर एक स्टेप को पास किया. उन्होंने इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप और अन्य सभी परीक्षाएं सफलता के साथ पूरी कीं.
भाई भी सीए पास
प्रेमा जयाकुमार के भाई धनराज जयाकुमार ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा पास की है और अच्छे अंकों से सफलता हासिल की. इस तरह एक ही परिवार से दो चार्टर्ड अकाउंटेंट निकलना किसी प्रेरणा से कम नहीं है. प्रेमा के पिता ने ऑटो चलाकर और मां ने वर्कर बनकर अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी. यही वजह रही कि प्रेमा ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया और देशभर के लाखों युवाओं के लिए एक आदर्श बन गईं.
ये भी पढ़ें: ICAI CA Final Topper May 2025: गुवाहाटी की निष्ठा को सीए फाइनल में AIR 2, देखें टॉपर्स लिस्ट