27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPS Lakshya Pandey Success Story: लक्ष्य तक पहुंचे ‘लक्ष्य’, बिना कोचिंग चौथे अटेम्प्ट में UPSC पास

IPS Lakshya Pandey Success Story: IPS लक्ष्य पांडे देश के मेहनती और दृढ़ संकल्प वाले युवा अधिकारियों में गिने जाते हैं. उन्होंने तीन बार UPSC में असफलता झेली, लेकिन कभी हार नहीं मानी. सेल्फ-स्टडी के जरिए तैयारी करते हुए उन्होंने चौथे प्रयास में परीक्षा पास की और 2018 में ऑल इंडिया रैंक 318 के साथ आईपीएस बने. उनकी कहानी हौसले, लगन और आत्मविश्वास की मिसाल है.

IPS Lakshya Pandey Success Story: लक्ष्य पांडे का नाम देश के एक मेहनती और हिम्मती नौजवान आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं. लक्ष्य पांडे की खास बात ये है कि उन्होंने कई असफलता हासिल की, लेकिन हार नहीं मानी. तीन बार असफल होने के बाद भी वो डटे रहे और आखिरकार चौथी बार में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली. आइए उनकी इस सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.

IPS Lakshya Pandey: कौन हैं लक्ष्य पांडे?

IPS लक्ष्य पांडे का जन्म 26 मार्च 1993 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था. वे एक सपोर्टिव परिवार से आते हैं उनके पिता चंद्र प्रकाश पांडे एक पूर्व फार्मासिस्ट हैं. लक्ष्य पांडे के घर के लोगो ने उनका खूब सपोर्ट किया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

Education qualification: शैक्षणिक योग्यता

लक्ष्य पांडे ने अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा दिल्ली के लोदी रोड स्थित बैनियन ट्री स्कूल से पूरी की हैं. स्कूल की पढ़ाई के बाद, उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से बीटेक की डिग्री प्राप्त की हैं. बीटेक के दौरान ही उनका मन सिविल सर्विस में जाने का हुआ.

Ips Lakshya Pandey
Ips lakshya pandey success story: लक्ष्य तक पहुंचे 'लक्ष्य', बिना कोचिंग चौथे अटेम्प्ट में upsc पास 3

UPSC के लिए टिप्स

लक्ष्य पांडे बताते हैं कि सेल्फ स्टडी करें कोचिंग से ज्यादा खुद की पढ़ाई पर भरोसा करें और सही किताबों से पढ़ें. उन्होंने ये भी कहा की कम किताबें हों लेकिन ज्यादा रिवीजन करें जिससे चुनिंदा किताबें की समझ होती हैं. लक्ष्य पांडे का फॉर्मूला Minimum Books+Maximum Revision = Success. लक्ष्य पांडे कहते हैं की कक्षा 6 से NCERT किताबें पढ़ने की जरूरत नहीं है. अखबार पढ़ने में एक घंटे से ज्यादा समय बर्बाद न करें और करंट अफेयर्स के लिए मैगजीन या ढेर सारी किताबें पढ़ने से बचें.

UPSC Preparation Booklist: UPSC की तैयारी के लिए कुछ किताबें

विषयकिताब / नोट्स का नामलेखक / स्रोत
भूगोल (Geography)भारतीय एवं विश्व भूगोल (कक्षा 11 की NCERT)NCERT
भूगोलPhysical and Human Geographyगोह चेंग लियोंग
राजनीति (Polity)भारतीय राज्यव्यवस्थाएम. लक्ष्मीकांत (Laxmikanth)
आधुनिक इतिहासस्पेक्ट्रम – A Brief History of Modern Indiaराजीव अहिर (Rajiv Ahir)
पर्यावरण (Environment)पर्यावरण के नोट्सशंकर IAS (Shankar IAS Notes)
अर्थशास्त्र (Economy)अर्थशास्त्र के नोट्सश्री राम IAS
विज्ञान और तकनीकNCERT विज्ञान समरीअंबालिका स्मिता

The UPSC journey : UPSC की तैयारी का सफर

लक्ष्य की सफलता की राह आसान नहीं थी. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया था. उन्हें पहले तीन प्रयासों में असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. लक्ष्य ने कभी किसी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई नहीं की बल्कि पूरी तैयारी सेल्फ-स्टडी के माध्यम से की थी. 2018 में उनकी मेहनत रंग लाई जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 318 हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने.

ये भी पढ़ें: लाखों का खर्चा नहीं, घर पर पढ़ाई करके UPSC Rank 5, देखें IAS सृष्टि देशमुख की बुकलिस्ट

Lakshay pandey की लिखी हुई किताब

लक्ष्य पांडे, जो एक IPS अधिकारी हैं, ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा (Prelims) के लिए एक बेहद उपयोगी CSAT गाइडबुक तैयार की है, जो खास तौर पर उन छात्रों के लिए बनाई गई है जिन्हें मैथ्स और रीजनिंग जैसे विषय कठिन लगते हैं.यह किताब सरल भाषा में लिखी गई है ताकि कोई भी छात्र आसानी से समझ सके और बिना कोचिंग के भी Self Study कर सके.

इसमें गणित, लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और कॉम्प्रिहेन्शन जैसे सभी ज़रूरी टॉपिक्स शामिल हैं, साथ ही हर अध्याय के बाद प्रैक्टिस के लिए सवाल भी दिए गए हैं. इस किताब की खास बात यह है कि इसमें UPSC के पुराने प्रश्नों और पिछले वर्षों के पेपर के ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर सामग्री तैयार की गई है.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

IIT-IIM नहीं, इस कॉलेज से पढ़कर तन्वी ने बनाई खास पहचान, Google में लाखों का प्लेसमेंट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel