27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Success Story: हिम्मत ने थामा कलम, एक हाथ से लिखी जीत की दास्तान, विष्णु मुंडा को जेपीएससी रैंक 282

JPSC Success Story: झारखंड स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही विष्णु मुंडा का नाम हर तरफ चर्चा में है. इस परीक्षा में कुल 343 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. झारखंड के युवा विष्णु मुंडा शारीरिक रूप से रूप से दिव्यांग हैं. उनका एक हाथ नहीं है उन्होंने कभी भी इस कमी को अपनी कमजोरी नहीं दी.

JPSC Success Story: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा 2025 के परिणामों में एक नाम जो सबसे अधिक चर्चा में रहा वो है विष्णु मुंडा का. विष्णु ने 282वीं रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) में अपना स्थान पक्का किया है. यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि जज़्बे, संघर्ष और आत्मविश्वास से लिखी गई सच्ची प्रेरणा की कहानी है.

विष्णु मुंडा बचपन से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. उनका एक हाथ नहीं है, लेकिन उन्होंने कभी भी इस कमी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. विष्णु ने यह साबित कर दिया कि शारीरिक कमी मानसिक शक्ति को नहीं रोक सकती.

JPSC Success Story: आदिवासी समुदाय से नाता

विष्णु का जीवन आर्थिक तंगी और सामाजिक पिछड़ेपन से भरा हुआ था. वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और समर्पण के साथ JPSC की तैयारी की और अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की. उन्होंने किताबों से दोस्ती की और हर चुनौती को अवसर में बदला.

पिता गेस्ट हाउस में गार्ड

विष्णु मुंडा के पिता एक गेस्ट हाउस में गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि उनकी माता एक गृहिणी हैं. विष्णु ने तमाम संसाधनों की कमी के बावजूद अपने सपनों को मरने नहीं दिया. विष्णु ने इससे पहले भी JPSC परीक्षा दी थी, लेकिन उस बार वे मेन्स परीक्षा पास नहीं कर सके थे.

अपने दूसरे प्रयास में विष्णु ने शानदार सफलता हासिल की. उन्होंने JPSC परीक्षा में 282वीं रैंक प्राप्त कर JAS पद हासिल किया. बता दें कि इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया साल 2023 में शुरू हुई थी. अब इसका फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें: झारखंड सिविल सर्विस में 342 पास, आशीष अक्षत को रैंक 1, टॉप 10 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

यह भी पढ़ें: मिठाई खरीदने के नहीं थे पैसे तो चीनी से मनाया जश्न, पहाड़िया समुदाय की बेटी ने JPSC में गाड़ा झंडा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel