MBA Course Admission 2025: मैनेजमेंट स्किल और लीडरशीप की ट्रेनिंग देने के कारण बाजार में MBA कोर्स करने वालों की काफी डिमांड है. युवाओं के बीच भी ये कोर्स लोकप्रिय बनता जा रहा है. भविष्य और फ्यूचर के ट्रेंड को देखें तो कई तरह के एमबीए कोर्स (MBA Course) पॉपुलर हैं. आज हम एक ऐसे ही कोर्स के बारे में जानेंगे जो है एमबीए इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट. दिलचस्प बात ये है कि इस कोर्स में दाखिला CAT से नहीं बल्कि CUET स्कोर से मिलता है.
MBA Course Admission 2025: सीयूईटी स्कोर के आधार पर मिलता है दाखिला
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमबीए इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट नाम का ये कोर्स अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग नाम से है.साथ ही फीस से लेकर दाखिले के नियम भी एक जैसे नहीं हैं. कई संस्थान में सीयूईटी पीजी स्कोर (CUET PG Score) के आधार पर इस कोर्स में दाखिला दिया जाता है.
MBA Course: एमबीए इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट का करियर स्कोप
- एंटरटेनमेंट कंपनी
- फिल्म हाउस
- प्रोडक्शन हाउस
- टेलीविजन
- इवेंट इंडस्ट्री
- डिजिटल कॉन्टेंट
इस कोर्स को करने के बाद एंटरटेनमेंट, मीडिया और फिल्म जगत में जॉब के कई ऑप्शन हैं. शुरुआती दौर में सैलरी सैलरी 4-8 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होगी और अनुभव बढ़ने के साथ 12-20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज हो सकता है. ध्यान रहे कि यहां बताई गई सैलरी संभावित है और ये कंपनी, शहर, व्यक्ति के अनुभव और इंडस्ट्री आदि के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
MBA Colleges: इन यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं पढ़ाई
एमबीए इन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट करने के लिए सबसे बेस्ट है, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इंदौर) और IGNOU.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (इंदौर) का एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर एमबीए इन मीडिया मैनेजमेंट कोर्स कराता है. यहां दाखिला CUET PG Score के आधार पर मिलेगा. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की फीस करीब 1.98 लाख रुपये है.
वहीं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से भी ये कोर्स किया जा सकता है. IGNOU ऑनलाइन/डिस्टेंस मोड में एमबीए मीडिया एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट कोर्स कराता है. यह कोर्स दो साल का है. इसमें एडमिशन OPENMAT प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. इस कोर्स की फीस 50 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें- DU Admission 2025: डीयू में दाखिला का 2nd फेज आज से शुरू, नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स