23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांगुली या सचिन, किसकी बेटी ज्यादा पढ़ी-लिखी, Sara और Sana की डिग्रियां कर देंगी हैरान!

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और सौरव गांगुली की बेटी सना, दोनों ही पढ़ाई में किसी से कम नहीं हैं. सारा ने लंदन से बायोमेडिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया जबकि सना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की छात्रा रहीं. दोनों की डिग्रियां और संस्थान वाकई किसी को भी चौंका सकते हैं. आइए जानें इनके बारे में.

Celebrity Education in Hindi: भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं एक जुनून है. लेकिन जब बात आती है क्रिकेटर्स के बच्चों की तो सबका ध्यान उनकी लाइफस्टाइल और करियर पर जाता है. हालांकि, कुछ स्टार बेटियां ऐसी भी हैं जो सिर्फ पॉपुलर नहीं बल्कि शिक्षा के मामले में भी कमाल कर रही हैं. सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी उनमें से एक हैं. आइए जानें इनकी डिग्री, कॉलेज (Sara Tendulkar vs Sana Ganguly) और एजुकेशनल बैकग्राउंड.

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: सारा तेंदुलकर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई University College London (UCL) से की. उन्होंने Biomedical Sciences में ग्रेजुएशन किया. सारा ने पढ़ाई के साथ-साथ सोशल इवेंट्स में भी हिस्सा लिया और वे आज की यूथ के लिए एक एजुकेटेड और एलिगेंट रोल मॉडल बन चुकी हैं.

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: सना गांगुली

सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी पढ़ाई में किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने La Martiniere for Girls, Kolkata से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने Political Science में पढ़ाई के लिए Oxford University जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लिया. सना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बौद्धिक विचारों के लिए जानी जाती हैं और वे क्लासिक लिटरेचर और परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी रुचि रखती हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: उम्र नहीं, जज्बा मायने रखता है! 71 की उम्र में पास किया CA एग्जाम, युवाओं के लिए मिसाल

Sara Tendulkar vs Sana Ganguly: कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी?

अगर एकेडमिक इंस्टिट्यूट और विषय को देखा जाए तो दोनों ने इंटरनेशनल लेवल की यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की है. सारा मेडिकल फील्ड में तो सना सोशल साइंसेज में आगे बढ़ रही हैं. दोनों की पढ़ाई का फोकस अलग है लेकिन दोनों युवतियां अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरणादायक हैं.

यह भी पढ़ें- DU ADMISSION CSAS 2025: डीयू में 2.65 लाख से अधिक छात्रों ने किया आवेदन, अब करना होगा ये काम

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel