24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं के बाद पाना चाहते है हाई Salary जॉब तो ये हैं आपके लिए बेस्ट Course

Short Term Courses After 12th 2025: 12वीं के बाद अगर आप जल्दी अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना चाहते हैं, तो शॉर्ट टर्म कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. कुछ महीनों में स्किल्स सीखकर आप Digital Marketing, Web Designing, या Data Analytics जैसे फील्ड में शानदार करियर बना सकते हैं. यहां जानें टॉप शॉर्ट टर्म कोर्स की पूरी लिस्ट.

Short Term Courses After 12th 2025 in Hindi: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं और कम समय में अच्छी सैलरी वाली स्किल्स सीखना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Courses) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. आज के दौर में कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप 3 से 12 महीनों के भीतर पूरा कर सकते हैं और डिजिटल, टेक्निकल या क्रिएटिव फील्ड में अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्सेज जो 12वीं के बाद (Short Term Courses After 12th 2025) कर सकते हैं और जॉब मार्केट में जिनकी डिमांड काफी है.

3 से 6 महीने के कोर्स (Short Term Courses After 12th 2025)

रिपोर्ट्स के आधार पर 3 से 6 महीने के कोर्स (Short Term Courses After 12th 2025) की लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्सड्यूरेशनसंभावित सैलरी (शुरुआत में)करियर ऑप्शनइंडस्ट्री
Digital Marketing3-6 महीने20,000–50,000/माहSEO Specialist, Social Media ManagerIT, Media, Startups
Graphic Designing6 महीने15,000–45,000/माहGraphic Designer, UI DesignerIT, Advertising
Web Development6–12 महीने25,000–60,000/माहWeb Developer, Front-End DeveloperTech Companies
Data Entry & Typing3–6 महीने10,000–20,000/माहData Entry OperatorGovernment और Private Sectors
Foreign Language (e.g. French, German)6–12 महीने25,000–70,000/माहTranslator, InterpreterTravel, Embassies, MNCs
Tally & Accounting3–6 महीने15,000–30,000/माहAccountant, Billing ExecutiveFinance, MSMEs
Mobile App Development6–12 महीने30,000–70,000/माहAndroid/iOS DeveloperIT स्टार्टअप
Animation & VFX6–12 महीने20,000–60,000/माहAnimator, Video EditorFilm, TV, Digital Media
Ethical Hacking6 महीने40,000–1 लाख/माहCyber Security AnalystIT Security, Govt Agencies
Event Management3–6 महीने15,000–40,000/माहEvent Coordinator, PlannerHospitality, Corporate

यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? Google और Microsoft में मिलती है करोड़ों में Salary

Short Term Courses After 12th 2025: ये कोर्स क्यों चुनें?

  • ये कोर्स 3 से 12 महीने में पूरे हो जाते हैं और इंडस्ट्री-रेडी बनाते हैं
  • इनमें फीस भी कम होती है और सैलरी के रूप में अच्छा रिटर्न मिलता है।
  • Digital Marketing, Web Designing, Content Writing में घर से काम के अच्छे अवसर हैं
  • Tally, Data Entry और Typing जैसे कोर्स सरकारी नौकरियों के लिए भी फायदेमंद हैं.

यह भी पढ़ें- UG Admission 2025: DU-BHU ही नहीं ये College भी आगे, CUET Admission के लिए बढ़ गई डिमांड!

Best Online Courses After 12th 2025: किन छात्रों के लिए हैं बेस्ट?

  • जो तुरंत जॉब पाना चाहते हैं
  • जो किसी विशेष फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं
  • जो हाई स्किल्स के साथ कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं
  • जो कॉलेज एडमिशन नहीं ले पाए लेकिन करियर नहीं रुकने देना चाहते.

Best Online Courses After 12th 2025: छात्र क्या करें?

  • कोर्स चुनते समय अपनी रुचि और स्किल्स का ध्यान रखें
  • हमेशा मान्यता प्राप्त संस्थान (जैसे NIIT, Aptech, Coursera, Udemy, Google Skillshop आदि) से ही कोर्स करें
  • कोर्स के साथ-साथ इंटरशिप करें, इससे अनुभव मिलेगा और जॉब के चांस भी बढ़ेंगे.

नोट- Short Term Courses After 12th 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel