27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC MTS Salary 2025: कितनी है एसएससी एमटीएस की सैलरी? मिलती हैं ये सुविधाएं, जानें करियर ग्रोथ

SSC MTS Salary 2025: SSC MTS 2025 में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने लगभग 18,000 से 22,000 रुपये तक सैलरी मिलती है. इसके साथ DA, HRA, TA जैसे भत्ते भी दिए जाते हैं. नौकरी स्थायी होती है और समय के साथ प्रमोशन व करियर ग्रोथ के अच्छे अवसर मिलते हैं.

SSC MTS Salary 2025 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. यह नौकरी 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका होता है. एसएससी एमटीएस की सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) होती है. 7वें वेतन आयोग के बाद, एमटीएस पदों की सैलरी को लेवल 1 पे मैट्रिक्स के तहत तय किया गया है. आइए जानते हैं कि एसएससी एमटीएस की सैलरी (SSC MTS Salary 2025), सुविधाएं और करियर ग्रोथ के बारे में विस्तार से.

कितनी है एसएससी एमटीएस की सैलरी? (SSC MTS Salary 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार जैसे पदों के लिए वेतन की जानकारी अपनी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देता है. 7वें वेतन आयोग के हिसाब से इन पदों पर शुरुआती कुल वेतन रुपये 18,000 से 22,000 रुपये तक हो सकता है. कटौती के बाद हाथ में आने वाला यानी नेट वेतन 16,915 रुपये से 20,245 रुपये के बीच होता है. यह वेतन उस शहर पर भी निर्भर करता है जहां नियुक्ति होती है.

यह भी पढ़ें- Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

तरह के भत्ते और सुविधाएं भी (SSC MTS Salary 2025)

SSC MTS की नौकरी में केवल मूल वेतन ही नहीं, बल्कि कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और यात्रा भत्ता (TA) शामिल हैं. महंगाई भत्ता हर 6 महीने में बदलता है और यह उस शहर की महंगाई दर पर निर्भर करता है. HRA की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि कर्मचारी किस शहर में पोस्टेड है और यह मूल वेतन का लगभग 24 प्रतिशत से 27 प्रतिशत तक हो सकता है. यात्रा भत्ता कर्मचारियों को रोजाना आने-जाने का खर्च कवर करने में मदद करता है.

MTS कर्मचारियों को ये सुविधाएं भी (SSC MTS Salary 2025 in Hindi)

एसएससी एमटीएस की सरकारी नौकरी (Government Job) में सैलरी के अलावा कई सुविधाएं भी मिलती हैं. MTS कर्मचारियों को मेडिकल सुविधाएं, रिटायरमेंट के बाद लाभ, और छुट्टियों के बदले नकद (लीव इनकैशमेंट) जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. यही कारण है कि SSC MTS की नौकरी एक सुरक्षित और लोकप्रिय सरकारी विकल्प मानी जाती है.

SSC MTS प्रमोशन और करियर ग्रोथ 2025 (Sarkari Result)

रिपोर्ट्स के अनुसार, SSC MTS की नौकरी में कुछ वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद पदोन्नति पाने का अच्छा मौका होता है. आमतौर पर, जब कोई कर्मचारी 5 से 6 साल तक काम कर लेता है तो उसे लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) जैसे उच्च पद पर प्रमोशन मिल सकता है. करियर ग्रोथ काम के अनुभव के साथ होती है. पहले प्रमोशन के लिए तीन साल की सेवा के बाद वेतन में 1900 रुपये की बढ़ोतरी होती है. तीन और साल की सेवा पूरी होने पर दूसरा प्रमोशन मिलता है और इसमें 2000 रुपये तक वेतन बढ़ता है.

यह भी पढ़ें- Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary: बंकिम चंद्र चटर्जी ने शब्दों से कैसे छेड़ दी थी क्रांति? आजादी का स्वर ‘वंदे मातरम’

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel