24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: मां मजदूर, न खाने के पैसे न कोचिंग के, तीन बहनों ने एक साथ पास की UGC NET परीक्षा

UGC NET Success Story: मजदूर मां की तीन बेटियों ने एक साथ अपने पहले प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की. दिलचस्प बात ये है कि तीनों बहनों ने बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी की. अब ये असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर परिवार की गरीबी दूर करना चाहती हैं.

UGC NET Success Story: कहते हैं सामने पत्थर ही क्यों न हो नदी अपना रास्ता खुद बना ही लेती है. ठीक इसी तरह दृढ़ संकल्प, खुद पर आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत करने वालों के लिए रास्ता कोई-न-कोई रास्ता निकल ही जाता है. कुछ ऐसी ही कहानी है पंजाब की इन तीन बहनों की, जिनके घर एक शाम का चूल्हा कैसे जलेगा इसकी भी आफत थी. लेकिन फिर भी इन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करने का फैसला लिया और अपने फैसले पर अडिग रहीं. आइए, जानते हैं इनकी सफलता की कहानी– 

UGC NET Success Story: आर्थिक तंगी और गरीबी को चीर कर बनाई अपनी मंजिल

पंजाब के बठिंडा का रहने वाला एक परिवार, जिसकी तीन बेटियों ने एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. तीन बहनों, 1 भाई और माता-पिता को मिलाकर कुल 5 सदस्यों वाले इस परिवार का आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. हालत ऐसी की गुजर-बसर करना भी मुश्किल था. पिता गुरुद्वार में ग्रंथी हैं तो मां दिहाड़ी मजदूरी करती हैं. लेकिन माता-पिता ने बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

UGC NET Success Story: परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं

बेटियों ने भी मेहनत का रास्ता नहीं छोड़ा और अपने साथ-साथ परिवार की भी किस्मत बदल दी. रिंपी, बींत और हरदीप कौर की इस बहादुरी की चर्चे अब सिर्फ गले-मुहल्ले और रिश्तेदारों के बीच नहीं हो रही है बल्कि पूरा जिला और राज्य उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है.

UGC NET Success Story: क्या है इन बहनों का सपना

रिंपी, बींत और हरदीप ने अलग-अलग विषयों से UGC NET परीक्षा पास की है. तीनों बहनों का सपना है कि वे जल्द-से-जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पाकर अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करें. दरअसल, इस परिवार का लड़का और इन तीनों बहनों के भाई की तबियत ठीक नहीं रहती है. ऐसे में परिवार और माता-पिता की जिम्मेदारी इन बेटियों पर है. 

UGC NET Success Story: बिना कोचिंग के क्रैक की परीक्षा

तीनों बहनों ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. रिंपी ने कंप्यूटर साइंस विषय से नेच क्वालिफाई किया. बींत ने इतिहास और सबसे छोटी बहन हरदीप ने पंजाबी भाषा का चयन किया था. रिंपी ने इससे पहले वर्ष 2024 में नेट परीक्षा दी थी, लेकिन वो रद्द हो गई थी. रिंपी कौर ने एमसीए की डिग्री ली है. बींत ने एमए तक की पढ़ाई की है और हरदीप ने पंजाबी भाषा में एमए किया है. 

यह भी पढ़ें- JPSC Success Story: दुमका की बेटी ने किया कमाल! जेपीएससी में हासिल की सफलता, तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से बनाई दूरी

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel