23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरी नहीं आई रास, बिना कोचिंग UPSC पास, फिर सब छोड़कर देने लगीं IAS बनने का गुरुमंत्र

Success Story: डॉ तनु जैन एक डॉक्टर से सिविल सर्विस ऑफिसर बनीं. उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू की और कठिन मेहनत से परीक्षा पास की. आज वे एक सफल अधिकारी हैं और युवाओं को भी गाइड करती हैं. उनका सफर बताता है कि अगर इरादा मजबूत हो और लक्ष्य साफ हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.

Success Story: डॉ तनु जैन एक डॉक्टर से सिविल सर्वेंट बनीं महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास की. वे डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा की ओर बढ़ीं और देश की सेवा करने का सपना पूरा किया. आज वे न केवल एक प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि युवाओं को मार्गदर्शन देने का कार्य भी कर रही हैं. उनका सफर यह दिखाता है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती.

Success Story of Dr Tanu Jain: कौन हैं डॉ तनु जैन?

डॉ तनु जैन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहनी वाली हैं. उन्होंने डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई की. मेडिकल क्षेत्र से होने के बावजूद उन्होंने सिविल सेवा जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त किया. MBBS या BDS जैसी प्रोफेशनल डिग्री के बाद IAS बनना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से यह साबित किया.

वह पहले सिविल सर्वेंट के रूप में Armed Forces Headquarters Services (AFHQ) में कार्यरत रहीं. उन्होंने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 648 प्राप्त की थी. बाद में उन्होंने सरकारी सेवा छोड़कर युवाओं को मार्गदर्शन देने का निर्णय लिया और वे अब एक मोटिवेशनल स्पीकर, Drishti IAS में इंटरव्यूअर और शिक्षिका (Educator) के रूप में कार्य कर रही हैं.

डॉ तनु जैन की UPSC की तैयारी

BDS की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ तनु जैन ने UPSC की तैयारी शुरू की. उनके सामने कई चुनौतियां थी जैसे नया विषय चुनना, हिंदी माध्यम से इंग्लिश कंटेंट को समझना, समय का सही प्रबंधन करना और लगातार मोटिवेटेड रहना. उन्होंने बिना कोचिंग संस्थान की मदद लिए पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के माध्यम से की. यही कारण है कि वे आज लाखों विद्यार्थियों की प्रेरणा हैं.

डॉ तनु जैन की बुकलिस्ट

विषयपुस्तक/स्रोत
भारतीय इतिहासकक्षा 6 से 12 की NCERT किताबें, Spectrum (राजीव अहीर)
भूगोलNCERT किताबें, GC Leong, Oxford School Atlas
भारतीय राजनीतिIndian Polity – M. Laxmikanth
अर्थव्यवस्थाश्रीराम IAS के नोट्स, कक्षा 11-12 की NCERT किताबें
विज्ञान और तकनीकNCERT किताबें, करेंट अफेयर्स से संबंधित सामग्री
पर्यावरणShankar IAS Book
एथिक्स (GS-4)Lexicon या Subbarao की किताब
निबंधVision IAS के Essay Compilations, अखबारों की मदद

Dr Tanu Jain की रणनीति

सिलेबस को गहराई से समझना: UPSC की तैयारी के पहले दिन से ही उन्होंने परीक्षा के सिलेबस को पूरी तरह समझ लिया और उसी के अनुसार विषयों का अध्ययन किया.

NCERT से शुरुआत: उन्होंने अपने बेस को मजबूत करने के लिए कक्षा 6 से 12 तक की सभी NCERT किताबें ध्यानपूर्वक पढ़ीं.

करंट अफेयर्स की नियमितता: डॉ. तनु जैन ने रोज़ाना ‘The Hindu’ या ‘Indian Express’ जैसे अखबारों को पढ़ा. इसके साथ ही Vision IAS की करेंट अफेयर्स PDF, PIB और राज्यसभा टीवी जैसे स्रोतों से जानकारी जुडी रही.

आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस: वे रोज कम से कम 1-2 उत्तर लिखती थीं और पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करके आंसर प्रेजेंटेशन सुधारती थीं.

टेस्ट सीरीज का महत्त्व: उन्होंने Vision IAS और InsightsIAS जैसी विश्वसनीय संस्थाओं की टेस्ट सीरीज़ जॉइन की, जिससे उन्हें टाइम मैनेजमेंट और उत्तरों की गुणवत्ता सुधारने में सहायता मिली.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

यह भी पढ़ें: NIT पटना में BTech कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें, जानें कितने मार्क्स पर एडमिशन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel