Success Story in Hindi: जब हम UPSC की टॉपर्स की बात करते हैं तो IAS टीना डाबी का नाम अक्सर सबसे पहले आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीना डाबी की प्रेरणा खुद उनके घर से मिली थी? उनकी मां हिमाली डाबी (Himali Dab) भी UPSC परीक्षा पास कर चुकी हैं और एक जानी-मानी सिविल सेविका रही हैं. हिमाली की कहानी (Tina Dabi Mother Himali Dabi) यह साबित करती है कि मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के लिए जुनून किसी भी पीढ़ी में बदलाव ला सकता है.
Himali Dabi Success Story: कौन हैं हिमाली डाबी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाली डाबी पेशे से एक सिविल सेविका रही हैं. उन्होंने NIT (National Institute of Technology) से टॉप रैंक के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) में उच्च पद पर काम किया. उन्होंने न केवल एक महिला अधिकारी के तौर पर मिसाल कायम की, बल्कि अपनी बेटी के लिए भी एक प्रेरणा बनीं.
NIT टॉपर से UPSC तक का सफर (Success Story in Hindi)
- हिमाली डाबी पढ़ाई में बचपन से ही अव्वल रहीं.
- उन्होंने NIT से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री ली.
- ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की और UPSC IES परीक्षा में चयनित हुईं.
- उन्होंने सरकारी विभाग में कई वर्षों तक इंजीनियरिंग अधिकारी के रूप में सेवा दी.
यह भी पढ़ें- 1 Sign, लाखों की बर्बादी नहीं…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS
Himali Dabi Success Story: टीना डाबी को कैसे मिली प्रेरणा?
टीना डाबी खुद यह स्वीकार कर चुकी हैं कि उनकी सफलता में उनकी मां का सबसे बड़ा हाथ रहा है. टीना का कहना है कि मां ने मुझे बचपन से पढ़ाई को लेकर प्रेरित किया. उनका अनुशासन, टाइम मैनेजमेंट और हार न मानने वाला स्वभाव ही मेरे लिए आदर्श था. यही वजह रही कि टीना ने पहले ही प्रयास में UPSC टॉप किया.
Himali Dabi Success Story: सभी के लिए प्रेरणा
हिमाली डाबी की कहानी हमें बताती है कि सफलता एक विरासत भी हो सकती है, अगर वह प्रेरणा और मार्गदर्शन से जुड़ी हो. एक NIT टॉपर से लेकर UPSC अफसर बनने तक का उनका सफर आज भी लाखों युवाओं को सिखाता है कि पढ़ाई के लिए जुनून और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.
यह भी पढ़ें- 4 साल की तपस्या…12 घंटे पढ़ाई, 17 में IIT टॉपर, अब यहां बिखेर रहे चमक