Success Story of IRS Monika Patel: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे पास करने के लिए सामान्यतः 12 से 14 घंटे की पढ़ाई की सलाह दी जाती है. लेकिन मोनिका पटेल की कहानी (Success Story of IRS Monika Patel) इस धारणा को चुनौती देती है. मोनिका ने एक फुल-टाइम सरकारी नौकरी के साथ यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादे, धैर्य और निरंतर मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.
Success Story of IRS Monika Patel: कौन हैं मोनिका पटेल?
मोनिका पटेल झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ क्षेत्र की रहने वाली हैं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा संत जेवियर स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. अपनी शिक्षा के बाद वह दो वर्षों तक विद्यार्थियों को केमिस्ट्री पढ़ाती रहीं. शिक्षा क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के बाद उन्होंने वर्ष 2015 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
मोनिका के लिए सफलता की राह आसान नहीं थी. उन्होंने यूपीएससी में कुल छह प्रयास किए. शुरू के दो प्रयासों में वे प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं. हालांकि असफलताओं से उन्होंने खुद को निराश नहीं होने दिया. उन्होंने परीक्षा के पैटर्न को समझा, अपनी कमजोरियों को पहचाना और फिर रणनीति बदली. धीरे-धीरे उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की.
सर्किल ऑफिसर की पोस्टिंग
मोनिका ने BPSC के माध्यम से बिहार के सारण जिले में सर्किल ऑफिसर पद पर नियुक्ति पाई. नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी. दिन में 9 घंटे की ड्यूटी करने के बाद रात में 3-4 घंटे पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन मोनिका ने कभी हार नहीं मानी. उनका मानना है कि अगर किसी का बेस मजबूत हो और सही दिशा में तैयारी की जाए तो 5 से 6 घंटे की पढ़ाई से भी यूपीएससी जैसी परीक्षा पास की जा सकती है. छुट्टियों में वे 12 से 15 घंटे पढ़ाई करती थीं.
SSC AAO परीक्षा में सफलता
मोनिका ने यूपीएससी के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने एसएससी की AAO परीक्षा में सफलता प्राप्त की और एक बार यूपीएससी इंटरव्यू तक भी पहुंचीं, हालांकि मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने छठे प्रयास में यूपीएससी में शानदार रैंक हासिल की. इससे पहले बीपीएससी की परीक्षा पास कर वे प्रशासनिक सेवा में आ चुकी थीं.
Success Story: बैकबेंचर बिहारी का गजब रिकॉर्ड, दो बार UPSC पास, अनुराग को मिली IAS टॉपर दुल्हनिया