IAS Ishita Rathi Success Story: UPSC सिविल सेवा परीक्षा देश ही नहीं, दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसमें सफलता पाने के लिए कैंडिडेट के अंदर जुनून, मेहनत और धैर्य का होना बहुत जरूरी होता है. लाखों छात्र हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही पहले प्रयास में कामयाबी हासिल कर पाते हैं. कई उम्मीदवार सालों मेहनत करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते. ऐसे में धैर्य, आत्मविश्वास और सही रणनीति ही सफलता की कुंजी बनती है. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की की कहानी बता रहे हैं जो लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.
Success Story: कौन हैं IAS इशिता राठी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिता राठी (IAS Ishita Rathi) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है. वह एक पढ़े-लिखे परिवार से हैं. उनके पिता IS राठी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और मां मीनाक्षी राठी ASI (सहायक उप-निरीक्षक) के पद पर कार्यरत हैं.
IAS Ishita Rathi Success Story: यहां से की पढ़ाई
इशिता ने DAV पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स (Economics Honours) में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट-ग्रेजुएशन (Master’s) किया.
यह भी पढ़ें- चाय बेची, दीए की रोशनी में की पढ़ाई! फिर बिखेरी UPSC में चमक, आपको झकझोर देगी मंगेश की कहानी
कैसे हुई UPSC की तैयारी? (UPSC Success Story in Hindi)
पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद इशिता ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का फैसला लिया. उनके इस फैसले में उनके परिवार ने पूरा साथ दिया. उन्होंने सही रणनीति बनाकर पढ़ाई की. वह टाइम मैनेजमेंट, मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स पर खास ध्यान देती थीं. इशिता कहती हैं कि निरंतर अभ्यास, स्मार्ट वर्क और खुद पर विश्वास ही उन्हें सफलता की ओर ले गया. उन्होंने पहली बार में ही UPSC परीक्षा पास कर ली और All India Rank 8 हासिल की.
UPSC Topper Success Story: प्रेरणा बनीं लाखों छात्रों के लिए
इशिता राठी ने यह साबित कर दिया कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए, तो कोई भी सपना पूरा हो सकता है. वह न केवल टैलेंटेड हैं, बल्कि उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें एक सच्चा रोल मॉडल बना दिया है. उनके जैसा संयम और फोकस हर UPSC कैंडिडेट के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- Success Story: मेहनत और जज्बे को सलाम! रेलवे स्टेशन के फ्री WiFi से पढ़ाई, रुला देगी कुली से IAS बनने की ये कहानी