24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: बर्थडे पर कुंदन को मिला बेस्ट गिफ्ट, Rank 27 लाकर टॉपर लिस्ट में शामिल

Success Story: कहते हैं इंसान के जीवन में जन्मदिन एक नए साल के साथ नई ऊर्जा लेकर आता है. वहीं झारखंड के रहने वाले कुंदन कुमार महतो की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. कुंदन कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर ऐसी खुशखबरी मिली जो उनको जीवनभर याद रहेगी. झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुंदन कुमार महतो रैंक 27 प्राप्त हुआ है.

Success Story: झारखंड के कुंदन कुमार महतो के लिए उनका जन्मदिन यादगार बन गया. दरअसल कुंदन कुमार ने झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JCECEB Jharkhand Polytechnic Exam 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंक 27 हासिल की है. खास बात यह रही कि रिजल्ट ठीक उसी दिन आया जिस दिन उनका जन्मदिन था, जिससे यह पल उनके लिए और भी खास बन गया. कुंदन की इस सफलता ने उनके परिवार और दोस्तों को भी गर्व महसूस कराया है.

Success Story: झारखंड पॉलिटेक्निक टॉपर्स लिस्ट में कुंदन

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) की ओर से झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jceceb.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इस परीक्षा में कुल 43540 छात्र पास हुए हैं. इसमें ज्योति शुक्ला को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. इसी टॉपर्स लिस्ट में कुंदन कुमार महतो ने रैंक 27 हासिल करके राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है.

JCECEB Jharkhand Polytechnic Entrance Result 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 133 मार्क्स

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई को जारी हुआ. कुंदन कुमार महतो को इस परीक्षा में रैंक 27 प्राप्त हुआ. उन्हें इस परीक्षा में 133 अंक प्राप्त हुए हैं. कुंदन के पिता का नाम हरिशंकर प्रसाद महतो है. इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, ताकि उन्हें अपनी पसंद की पॉलिटेक्निक शाखा में एडमिशन मिल सके.

विवरणजानकारी
रजिस्ट्रेशन नंबर11038842
रोल नंबर2525250291
अभ्यर्थी का नामकुंदन कुमार महतो
लिंगपुरुष
जन्म तिथि02-जुलाई-2006
पिता का नामहरि शंकर प्रसाद महतो
प्राप्त अंक133

झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को हुआ था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार टॉप 10 में एक ही लड़की का नाम है.

Jharkhand Polytechnic Counselling 2025: झारखंड पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस दिन आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel