Success Story: झारखंड के कुंदन कुमार महतो के लिए उनका जन्मदिन यादगार बन गया. दरअसल कुंदन कुमार ने झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JCECEB Jharkhand Polytechnic Exam 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंक 27 हासिल की है. खास बात यह रही कि रिजल्ट ठीक उसी दिन आया जिस दिन उनका जन्मदिन था, जिससे यह पल उनके लिए और भी खास बन गया. कुंदन की इस सफलता ने उनके परिवार और दोस्तों को भी गर्व महसूस कराया है.
Success Story: झारखंड पॉलिटेक्निक टॉपर्स लिस्ट में कुंदन
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) की ओर से झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jceceb.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. इस परीक्षा में कुल 43540 छात्र पास हुए हैं. इसमें ज्योति शुक्ला को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. इसी टॉपर्स लिस्ट में कुंदन कुमार महतो ने रैंक 27 हासिल करके राज्य में अपनी अलग पहचान बनाई है.
JCECEB Jharkhand Polytechnic Entrance Result 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 133 मार्क्स
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 2 जुलाई को जारी हुआ. कुंदन कुमार महतो को इस परीक्षा में रैंक 27 प्राप्त हुआ. उन्हें इस परीक्षा में 133 अंक प्राप्त हुए हैं. कुंदन के पिता का नाम हरिशंकर प्रसाद महतो है. इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा, ताकि उन्हें अपनी पसंद की पॉलिटेक्निक शाखा में एडमिशन मिल सके.
विवरण | जानकारी |
---|---|
रजिस्ट्रेशन नंबर | 11038842 |
रोल नंबर | 2525250291 |
अभ्यर्थी का नाम | कुंदन कुमार महतो |
लिंग | पुरुष |
जन्म तिथि | 02-जुलाई-2006 |
पिता का नाम | हरि शंकर प्रसाद महतो |
प्राप्त अंक | 133 |
झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को हुआ था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार टॉप 10 में एक ही लड़की का नाम है.