24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की माटी से चमकीं ‘संस्कृति’…UPSC में दूसरी बार कमाल, AIR-17 हासिल कर बनीं Topper

बिहार की बेटी संस्कृति त्रिवेदी ने UPSC परीक्षा में दो बार कमाल कर दिखाया. साल 2025 में उन्होंने AIR 17 रैंक हासिल की है. इससे पहले 2022 में भी UPSC पास कर चुकी थीं. अब वह पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. आइए यहां देखें UPSC Topper Sanskriti Trivedy Success Story 2025 जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

UPSC Topper Sanskriti Trivedy Success Story 2025: अगर कुछ बड़ा करने का सपना हो और उसके लिए लगातार मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती. यह साबित किया है बिहार की बेटी संस्कृति त्रिवेदी ने, जिन्होंने साल 2025 में UPSC CSE में All India Rank 17 हासिल करके पूरे देश को गर्व महसूस कराया. खास बात यह है कि यह उनकी दूसरी बार की सफलता है. इससे पहले 2022 में भी उन्होंने UPSC पास किया था. आइए जानें उनकी सफलता की कहानी (Sanskriti Trivedy Success Story in Hindi) जो दूसरों को प्रेरित करने वाली है.

दो बार UPSC पास कर रचा इतिहास (Success Story)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्कृति त्रिवेदी बिहार के जमुई जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2022 में पहली बार UPSC पास कर 352वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन उन्होंने खुद को यहीं नहीं रोका और दोबारा तैयारी कर 2025 में जबरदस्त वापसी की. इस बार उन्हें 17वीं रैंक मिली, जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी मुमकिन है.

यह भी पढ़ें- Success Story: पढ़ाई के लिए बिक गया घर..पिता के संघर्ष से सफलता का सपना, पहले ही प्रयास में बेटा IAS Topper

माता-पिता रहे सबसे बड़ा सहारा (Success Story in Hindi)

संस्कृति ने अपनी तैयारी घर से ही की. उनके माता-पिता, आनंद प्रकाश त्रिवेदी और सुनीता त्रिवेदी, ने हर मोड़ पर उनका हौसला बढ़ाया.

UPSC Success Story: अनुशासन…सफलता की कुंजी

संस्कृति बताती हैं कि UPSC जैसी कठिन परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 15 से 17 घंटे तक पढ़ाई की. उनके लिए समय की पाबंदी और अनुशासन सबसे जरूरी थे. इस सफर में उनकी बड़ी बहन ने भी मानसिक सहयोग दिया और हमेशा उनका उत्साह बढ़ाया.

शिक्षा की शुरुआत रांची से, स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से

संस्कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2019 में 75% अंक हासिल किए.

प्रेरणा बनीं संस्कृति (UPSC Topper Sanskriti Trivedy)

संस्कृति त्रिवेदी की सफलता की कहानी हर उस छात्रा और छात्र के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं. उन्होंने यह दिखा दिया कि सीमित संसाधनों में भी बड़ा मुकाम पाया जा सकता है, बस मेहनत और धैर्य चाहिए.

यह भी पढ़ें- IIT-IIM की डिग्री के बाद बने Goldman Sachs के वाइस प्रेसीडेंट..फिर चकाचौंध छोड़ बने Security गार्ड, कौन हैं अभिषेक कुमार?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel