23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सूरज’ को चमकना ही था…हादसे ने दी Wheelchair पर 3 उंगलियों से बनें UPSC Topper, झकझोर देगी सफलता की ये कहानी

Success Story: जज्बे की मिसाल बन चुके इस युवा ने हादसे में हाथ-पैर गंवा दिए, लेकिन हौसला नहीं. सिर्फ तीन उंगलियों और व्हीलचेयर के सहारे UPSC परीक्षा पास कर ली. ये कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि अटूट आत्मविश्वास और मेहनत की भी है, जो हर UPSC उम्मीदवार के लिए प्रेरणा है.

Success Story of IIS Suraj Tiwari in Hindi: अगर जीवन में कठिनाइयां हैं तो रास्ते भी हैं…दिन है तो रात आएगी. दुख है तो सुख भी आएगा. ये शब्द और पंक्तियां हम सबने खूब सुने होंगे. लेकिन ये पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं सूरज तिवारी (Suraj Tiwari) की जिंदगी पर, जिनकी हिम्मत और हौसले ने सबको हैरान कर दिया. हादसे में उनके हाथ-पैर गए लेकिन हौसले ने जीतकर ही दम लिया. व्हील चेयर पर बैठकर उन्होंने UPSC जैसी कठिन परीक्षा को बिना किसी कोचिंग के, सिर्फ तीन उंगलियों से पास कर इतिहास रचा. उनकी सफलता की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणादायक है जो जीवन में कठिनाइयों को देखते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं. आइए देखें सूरज की सफलता (Success Story of IIS Suraj Tiwari in Hindi) की चमक.

Success Story: जिसने हार नहीं मानी…

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली तहसील के गांव घर्नाजपुर के रहने वाले सूरज तिवारी ने 2022 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 971वीं रैंक हासिल की. उन्होंने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल की लेकिन किस्मत ने उनका सबसे बड़ा इम्तिहान पहले ही ले लिया था.

यह भी पढ़ें- 1 Sign, लाखों की बर्बादी नहीं…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS

एक हादसा, जिसने सब कुछ बदल दिया (Success Story in Hindi)

साल 2017 में सूरज बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे और 24 जनवरी को जब वह एक ट्रेन से सफर कर रहे थे, तो दादरी में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में उन्होंने दोनों पैर, दायां हाथ, और बाएं हाथ की दो उंगलियां खो दीं. ऐसी परिस्थिति में जहां कोई आम इंसान टूट जाता है, वहां सूरज ने हार मानने के बजाय नया रास्ता चुना और यह संघर्ष का रास्ता था.

न कोचिंग, न ट्यूशन– सिर्फ आत्मविश्वास और मेहनत (Success Story)

सबसे खास बात ये है कि सूरज ने UPSC जैसी कठिन परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की. उन्होंने घर पर रहकर ही सेल्फ-स्टडी की और खुद पर भरोसा किया. उनके पास हाथ नहीं थे, लेकिन हौसला था. पैर नहीं थे, लेकिन सपनों को उड़ान देने का जज़्बा था.

UPSC Success Story: आज बन गए हजारों युवाओं की प्रेरणा

सूरज तिवारी की यह कहानी आज लाखों युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है हिम्मत, लगन और कभी न हार मानने वाला जज्बा.

यह भी पढ़ें- Success Story: पढ़ाई के लिए बिक गया घर..पिता के संघर्ष से सफलता का सपना, पहले ही प्रयास में बेटा IAS Topper

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel