24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25000 करोड़ का Offer किया रिजेक्ट, AI की दुनिया में रचा इतिहास, IIT-IIM नहीं Varun ने यहां से की पढ़ाई

वरुण मोहन का टैलेंट दुनियाभर में छा गया. उन्होंने 25,000 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया. वह अभी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. उनकी कहानी बताती है कि स्किल्स और विजन अधिक जरूरी हैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए. उनकी कहानी अगर आप पढ़ेंगे तो सफलता की ऊंचाई छूने के लिए प्रेरणा मिलेगी. आइए जानें Varun की Success Story यहां.

Success Story of Varun Mohan in Hindi: जब किसी युवा की सफलता की बात होती है तो अधिकतर लोग IIT, IIM या NIT जैसे संस्थानों की कल्पना करते हैं लेकिन कुछ ऐसे होनहार भी होते हैं जो अपने टैलेंट से नई मिसाल कायम करते हैं. वरुण मोहन (Varun Mohan) ऐसे ही युवा भारतीय मूल के टेक्नोलॉजी लीडर हैं जिन्होंने MIT से पढ़ाई की. अभी वह OpenAI के अरबों के ऑफर को ठुकराकर अभी वह चर्चा में आ गए हैं. बाद में उन्होंने Google के साथ AI में इतिहास रचा है. उनकी कहानी हर युवा को प्रेरित करने वाली है. आइए जानें वरुण मोहन की सफलता (Success Story Varun Mohan in Hindi) की कहानी विस्तार से.

Success Story: कहां से हुई शुरुआत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण मोहन भारतीय मूल के हैं. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहे हैं. युवा टेक्नोलॉजिस्ट हैं जिन्होंने अमेरिका के MIT (Massachusetts Institute of Technology) से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने Machine Learning, Ethical AI, और Responsible Technology पर बेहतरीन काम किया. MIT से कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (MEng) की डिग्री भी हासिल की, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर सिस्टम के क्षेत्र में उनकी स्किल में और निखार आया.

यह भी पढ़ें- UG Admission 2025: DU-BHU ही नहीं ये College भी आगे, CUET Admission के लिए बढ़ गई डिमांड!

Success Story: Varun Mohan क्यों हैं चर्चा में?

साल 2021 में वरुण मोहन ने अपने पुराने दोस्त और MIT के साथी डगलस चेन के साथ मिलकर Codeium नाम की एक कंपनी शुरू की. बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर Windsurf रख दिया गया. शुरू में ये कंपनी GPU वर्चुअलाइजेशन पर काम कर रही थी, लेकिन जल्दी ही उन्होंने इसे एक AI से चलने वाले कोडिंग प्लेटफॉर्म में बदल दिया. OpenAI दुनिया की सबसे प्रभावशाली AI कंपनियों में से एक है और जिसने ChatGPT जैसे मॉडल्स को बनाया. उस कंपनी ने वरुण मोहन को 25,794 करोड़ का प्रस्ताव दिया था. लेकिन कुछ कारणों से वरुण ने इस ऑफर को को रिजेक्ट कर 20,633 करोड़ की Google AI डील साइन की. 

यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? Google और Microsoft में मिलती है करोड़ों में Salary

Success Story of Varun Mohan: क्यों खास है यह फैसला?

वरुण मोहन का यह कदम भारत के लिए बहुत अहम है. इससे यह साबित होता है कि भारतीय मूल के युवा अब सिर्फ नई तकनीकें नहीं बना रहे बल्कि दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे बड़े फैसलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वरुण जैसे युवाओं की सफलता भारत की छवि को मजबूत करती है और दिखाती है कि भारत के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वह भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी और रिसर्च की दुनिया में एक सम्मानजनक पहचान दिला रहे हैं.

नोट- Varun Mohan की कहानी सोशल मीडिया ट्रेंड्स और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel