24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब टैलेंट बोला…AI की दुनिया में IIT ग्रेजुएट का कमाल, META ने बरसाए पैसे, पैकेज 800 करोड़ से अधिक

Success Story: IIT कानपुर के ग्रेजुएट त्रापित बंसल ने AI रिसर्च में ऐसा कमाल दिखाया कि Meta ने उन्हें करीब 854 करोड़ का पैकेज ऑफर किया. OpenAI से जुड़ने के बाद अब वे Meta की सुपरइंटेलिजेंस टीम का हिस्सा बनेंगे. ये सफलता देश के लाखों टेक छात्रों के लिए बड़ी प्रेरणा बन चुकी है.

Success Story in Hindi: क्या आप सोच सकते हैं कि भारत के एक साधारण छात्र को 854 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर मिल सकता है? यह कोई सपना नहीं हकीकत है. उत्तर प्रदेश से आने वाले और IIT कानपुर से पढ़ाई करने वाले त्रापित बंसल (Trapit Bansal) को Meta (Facebook की पैरेंट कंपनी) ने सुपरइंटेलिजेंस टीम के लिए इतना बड़ा पैकेज ऑफर किया है. आइए जानते हैं इस सफलता की पूरी कहानी.

Success Story: शिक्षा की शुरुआत: छोटे शहर से दुनिया तक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रापित बंसल का जन्म और शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश में हुई. उन्होंने IIT कानपुर से मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स में B.Sc किया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के University of Massachusetts Amherst से Computer Science में मास्टर्स और PhD पूरी की. यहीं से उनका करियर टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर मुड़ा.

Meta में नई शुरुआत: 854 करोड़ का ऑफर

हाल ही में त्रापित ने OpenAI को छोड़कर Meta की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल होने का फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे Meta से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta ने उन्हें करीब 100 मिलियन डाॅलर यानी 854 करोड़ का पैकेज दिया है, जिसमें इक्विटी, सुविधाएं और लीडरशिप बोनस शामिल हैं.

Success Story: कौन हैं त्रापित बंसल?

त्रापित एक AI रिसर्चर हैं जो NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग), डीप लर्निंग और मेटा लर्निंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ हैं. उन्होंने OpenAI, Facebook, Google, Microsoft, और IISc Bangalore में इंटर्नशिप की है. OpenAI में उन्होंने को-फाउंडर Ilya Sutskever के साथ मिलकर ‘o1’ नामक पहला रीजनिंग मॉडल बनाया, जो आगे चलकर ChatGPT जैसे मॉडल्स की नींव बना.

2012 से करियर की उड़ान

त्रापित ने 2012 में Accenture से एनालिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की. फिर IISc में रिसर्च असिस्टेंट रहे और 2022 में OpenAI से जुड़े. अब वे Meta के Superintelligence Lab का हिस्सा हैं जो AI की दुनिया में क्रांति लाने के लिए जाना जाता है.

छात्रों के लिए प्रेरणा

त्रापित की कहानी यह साबित करती है कि अगर मेहनत और सही दिशा हो, तो कोई भी बड़ी सफलता पाई जा सकती है. यूपी जैसे छोटे राज्य से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में काम करना और 854 करोड़ का ऑफर पाना दिखाता है कि “आसमान भी कोई सीमा नहीं है.”

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता का साथ न मां का हाथ, फिर भी नहीं मानी हार, IIT के सफर के बाद मिली सफलता तो छलके आंसू

यह भी पढ़ें- Success Story: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, रुला देगी सक्सेस जर्नी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel