ULLU App Founder: भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उल्लू ऐप (Ullu App) समेत एक दर्जन से ज्यादा भारतीय ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन कर दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये ऐप्स कई आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. इस बैन के बाद से उल्लू ऐप के फाउंडर (ULLU App Founder) विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal) ट्रेंड में हैं. आइए जानें उनके बारे में यहां विस्तार से.
कौन हैं Ullu App के मालिक विभु अग्रवाल? (ULLU App Founder)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभु अग्रवाल उल्लू ऐप के संस्थापक और मालिक हैं. वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्हें बिजनेस में काफी अनुभव है. उन्होंने साल 2018 में Ullu App की शुरुआत की थी. उन्होंने टेक, हेल्थ और प्रोडक्शन में काम किया है. ऐस से पहले वह JAYPEECO India Pvt Ltd नाम की एक स्टील कंपनी चला चुके हैं, जो TMT बार्स बनाती थी. विभु अग्रवाल की पत्नी का नाम मेघा अग्रवाल है, जो उनके साथ मिलकर कंपनी का संचालन करती हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार की माटी से चमकीं ‘संस्कृति’…UPSC में दूसरी बार कमाल, AIR-17 हासिल कर बनीं टॉपर
ULLU App Founder के बिजनेस वेंचर्स
- ULLU App – 2018 में लॉन्च किया गया एक OTT प्लेटफॉर्म
- Hari Om App – एक और डिजिटल ऐप
- Atrangi App – मनोरंजन आधारित दूसरा प्लेटफॉर्म.
यह भी पढ़ें- 400 से अधिक भाषाओं का ज्ञान, 19 साल की उम्र में तोड़ा World रिकाॅर्ड, यहां से कर रहे पढ़ाई
Ullu App पर क्यों की गई कार्रवाई?
रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को खबर मिली कि उल्लू समेत कई एप्स और वेबसाइट्स आपत्तिजनक ऐड्स और अश्लील कंटेंट दिखाने के साथ-साथ कई भारतीय कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे. जिसमें IT Act 2000 की धारा 67 और धारा 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 शामिल हैं. जिसके बाद ही मंत्रालय ने इन सभी पर कार्रवाई करते हुए देश भर में एक्सेस ब्लॉक करने का आदेश जारी किया.