24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police Constable Exam 2024: एक्जाम सिटी स्लीप जारी होने के बाद अब जारी होने जा रहा है एडमिट कार्ड

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा 23 से 31 अगस्त, 2024 तक पांच दिनों में आयोजित की जाएगी, जिसमें नकल को रोकने और परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे.

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) 16 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दिया गया है. अब जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. वैसे फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं है.

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

UP Police Exam City Slip 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का सिटी स्लीप जल्द होने वाला है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

JSSC CGL 2024 Exam Dates: झारखंड सचिवालय सहायक परीक्षा की डेट्स को लेकर निकलेगा मशाल जुलूस

यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी ?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( (UPPRPB) के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा.

यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा कब आयोजित होगी ?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में होगी. परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इससे पहले 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल परीक्षा हुई थी, जिसमें 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने की घटना के बाद राज्य सरकार ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी थी. बाद में सरकार ने आश्वासन दिया कि वे अगले छह महीनों में परीक्षा आयोजित करेंगे.

यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1: UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in खोलें.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध UP Police एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें, और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी प्राप्त करें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel