23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yoga Course Career in Hindi: योग सीखिए, पढ़ाइए और लाखों कमाइए! विदेश में भी हैं Job Opportunities

Yoga Course Career in Hindi: योग अब सिर्फ फिटनेस का माध्यम नहीं बल्कि एक शानदार करियर ऑप्शन भी है. अगर आप हेल्थ, शांति और सम्मान के साथ कमाई चाहते हैं, तो योग को प्रोफेशन बनाइए. भारत से लेकर विदेशों तक योग ट्रेनरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आप सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर मास्टर्स तक योग की पढ़ाई कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं.

Yoga Course Career in Hindi: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मानसिक और शारीरिक शांति के लिए योग की ओर लौट रहे हैं. योग अब सिर्फ एक प्राचीन परंपरा नहीं बल्कि एक फुल टाइम करियर ऑप्शन बन चुका है. भारत ही नहीं अन्य देशों में भी योग की डिमांड तेजी से बढ़ी है. अगर आप फिटनेस और अध्यात्म से जुड़े रहकर करियर बनाना चाहते हैं तो योग आपके लिए सही राह हो सकती है. आइए जानें Yoga Course Career in Hindi के बारे में विस्तार से.

योग के कौन-कौन से कोर्स होते हैं? (Yoga Course Career in Hindi)

योग में कई लेवल के कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं:

  • सर्टिफिकेट कोर्स (3-6 महीने)
  • डिप्लोमा इन योगा (1 साल)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन योगा (3 साल)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योगा (1 साल)
  • MA/MSc in Yoga Science (2 साल).

कहां से करें योग की पढ़ाई? (Yoga Course Career in Hindi)

भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान योग शिक्षा प्रदान करते हैं यहां उनकी जानकारी दी जा रही है-

  • मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योगा, दिल्ली
  • देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार
  • पंतजलि योगपीठ, हरिद्वार
  • SVYASA – स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु आदि.

योग में करियर के अवसर (Yoga Job Opportunities)

योग में करियर की संभावनाएं बहुत हैं. यहां कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स हैं-

  • योग ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर
  • योग थेरेपिस्ट
  • फिटनेस सेंटर या जिम में नौकरी
  • स्कूलों, कॉलेजों में योग शिक्षक
  • ऑनलाइन योगा क्लास चलाकर कमाई.

सैलरी कितनी मिलती है? (Yoga Course Career in Hindi)

योग प्रशिक्षकों की सैलरी उनकी योग्यता और अनुभव पर निर्भर करती है. एक शुरुआती योग ट्रेनर को 15,000 से 30,000 प्रति माह मिल सकते हैं, जबकि अनुभवी ट्रेनर 50,000 से 1 लाख या उससे अधिक भी कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इसे भी पढ़ें- UGC NET 2025 City Slip OUT: यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Admit Card और परीक्षा पर है ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel