27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Young Pilot Success Story: आसमान छूने की जिद, 18 की उम्र में समायरा बनीं पायलट, 200 घंटे उड़ान

Young Pilot Success Story: पायलट बनने का सपना देखने वाले छात्रों को समायरा हुल्लूर की कहानी जरूर पढ़नी चाहिए. समायरा हुल्लूर ने महज 18 साल की उम्र में पायलट 200 घंटे उड़ान भरकर इतिहास रचा है. सबसे कम उम्र की पायलट बनने वाली समायरा की चर्चा हर तरफ हो रही है.

Young Pilot Success Story: पायलट की ट्रेनिंग दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग में से एक मानी जाती है. लेकिन कर्नाटक की एक 18 साल की लड़की ने इसे न सिर्फ पूरा किया, बल्कि इतिहास भी रच दिया. विजयपुर की रहने वाली समायरा हुल्लूर ने 18 साल की उम्र में कमर्शियल पायलट बनकर देश का नाम रोशन किया है. वह अब देश की सबसे कम उम्र की महिला कमर्शियल पायलटों (Young Pilot) में शामिल हो चुकी हैं.

Young Pilot Success Story: कर्नाटक की बेटी

समायरा कर्नाटक के विजयपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता अमीन हुल्लूर पेशे से बिजनेसमैन हैं, लेकिन बेटी ने आसमान को अपना करियर बनाया. कम उम्र में पायलट बनने का उनका सपना अब हकीकत बन चुका है. आज वह लाखों लड़कियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं.

पहले ही प्रयास में पास

समायरा ने महाराष्ट्र के बारामती में स्थित कार्वर एविएशन अकादमी से सात महीने की फ्लाइट ट्रेनिंग पूरी की. उन्होंने पायलट बनने के लिए जरूरी 6 अनिवार्य कोर्स भी पूरे किए. ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने DGCA (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के 6 में से 5 एग्जाम पहले ही प्रयास में पास कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने लिखित परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

200 घंटे की फ्लाइंग

समायरा को अब तक कुल 200 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग का अनुभव है, जो पायलट बनने के लिए एक अहम माइलस्टोन होता है. हालांकि समायरा ने बताया कि उन्हें कार्वर एविएशन में टेक्निकल एक्सपर्टीज की कमी महसूस हुई. इसी वजह से उन्होंने विनोद यादव एविएशन एकेडमी से भी अतिरिक्त ट्रेनिंग ली. इस एकेडमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर समायरा को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कहानी साझा की है.

समायरा का सपना है कि वह भविष्य में देश की टॉप एयरलाइनों में कमर्शियल पायलट के तौर पर काम करें. उनकी कहानी यह साबित करती है कि अगर जुनून सच्चा हो, तो उम्र कभी भी मंजिल की रुकावट नहीं बनती.

ये भी पढ़ें: IIT पटना से बनिए AI एक्सपर्ट, 6 महीने के कोर्स में No Age Limit, Google और Microsoft के दिग्गज देंगे ट्रेनिंग

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel