Bihar Half Yearly Exam 2025: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर है. राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Exam) की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. यह परीक्षाएं 10 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी.
राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं.
कक्षा 1 और 2 के लिए मौखिक परीक्षा
कक्षा 1 व 2 के छात्रों की परीक्षा मौखिक होगी, जिसे उनके वर्ग शिक्षक निर्धारित तिथि पर विद्यालय में लेंगे. इन कक्षाओं के विषयवार प्रश्न SCERT द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
बिहार कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 टाइम टेबल
तारीख | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
---|---|---|
10 सितंबर | पर्यावरण अध्ययन (सभी कक्षाएं) | सामाजिक विज्ञान/विज्ञान (केवल कक्षा 6 से 8) |
11 सितंबर | हिंदी / दूसरी भाषा (कक्षा 3 से 8) | गणित (कक्षा 3 से 8) |
12 सितंबर | हिंदी या बांग्ला (कक्षा 3 से 8) | संस्कृत (केवल कक्षा 6 से 8) |
13 सितंबर | अंग्रेज़ी (केवल कक्षा 1 व 2) | अंग्रेज़ी (कक्षा 3 से 8) |
14 सितंबर | उर्दू (केवल कक्षा 3 से 8) | — |
15 सितंबर | हिंदी / उर्दू / बांग्ला (केवल कक्षा 1 व 2) | गणित (केवल कक्षा 1 व 2) |
प्रश्नपत्र और मूल्यांकन व्यवस्था
- सभी प्रश्नपत्र 3 सितंबर तक बीईओ (BEO) को भेज दिए जाएंगे.
- उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रखंड मुख्यालय स्तर पर होगी.
- परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए एक स्कूल के शिक्षक को दूसरे स्कूल में पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जाएगा.
बिहार सरकार की यह व्यवस्था बच्चों के मूल्यांकन को पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है.
Also Read: Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज
Also Read: Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन