BSEB Sakshamta Pariksha 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा 2025 के पहले दिन ही बड़ी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई. बुधवार को आयोजित 9वीं और 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा को प्रश्नपत्र न खुलने की वजह से रद्द कर दिया गया. यह परीक्षा अब 25 जुलाई 2025 को दोपहर की पाली में दोबारा आयोजित की जाएगी.
क्या हुआ था गड़बड़?
सामाजिक विज्ञान की परीक्षा कुल 150 अंकों की थी, जिसमें 30 अंक भाषा, 40 अंक सामान्य अध्ययन और 80 अंक सामाजिक विज्ञान विषय से जुड़े थे. तकनीकी खामी के कारण सामाजिक विज्ञान का 80 अंकों वाला प्रश्न पत्र सर्वर पर खुल ही नहीं सका. बाकी दो सेक्शन की परीक्षा कराई गई, लेकिन मुख्य विषय की परीक्षा अधूरी रह गई, जिसे अब पुनः आयोजित किया जा रहा है.
कहां होगी परीक्षा?
यह परीक्षा आदर्श परीक्षा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय और बिहार बोर्ड कार्यालय में आयोजित की जाएगी. BSEB ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 25 जुलाई से पहले नया प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर लें.
नया एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
शिक्षक अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (पासवर्ड) के माध्यम से लॉग-इन करके नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए DPO के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन पुराना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा.
चौथी व पांचवी परीक्षा से जुड़ी जानकारी
चतुर्थ और पंचम चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2025 से शुरू होगी. तीसरी परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन नहीं करना होगा, केवल परीक्षा शुल्क देना होगा.
पांच चरणों में होगी सक्षमता परीक्षा
बिहार सरकार की यह परीक्षा नियोजित शिक्षकों की योग्यता तय करने के लिए आयोजित की जा रही है. सफल अभ्यर्थियों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा और वे राज्य सरकार की स्थायी सेवा में शामिल हो सकेंगे.
Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!