23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPTET 2026 की तारीखों का ऐलान, तीन साल बाद फिर जगी शिक्षक बनने की उम्मीद

UPTET 2026 Exam Date OUT: तीन साल बाद UPTET 2026 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. यह परीक्षा 29 व 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी. शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह ऐलान एक नई उम्मीद लेकर आया है.

UPTET 2026 Exam Date OUT: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बहुप्रतीक्षित UPTET 2026 (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी.

पिछली परीक्षा 2022 में हुई थी

गौर करने वाली बात यह है कि पिछली बार UPTET परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. उसके बाद न तो कोई नई परीक्षा हुई और न ही कोई स्पष्ट सूचना दी गई. इस दौरान कई बार तारीखों को लेकर चर्चाएं और अफवाहें सामने आईं, मगर आधिकारिक पुष्टि न होने से अभ्यर्थियों में निराशा बनी रही.

अब लौट आई उम्मीद की किरण

अब जब आयोग ने परीक्षा की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है, तो यह फैसला लाखों युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है. सोशल मीडिया से लेकर कोचिंग संस्थानों तक अभ्यर्थियों में खुशी और जोश का माहौल है.

UPTET: शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी

UPTET, यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, राज्य में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के सरकारी शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य परीक्षा है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए बिना कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्त नहीं हो सकता.

पारदर्शी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा

आयोग ने कहा है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी. राज्यभर में CCTV निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति, और सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की गुंजाइश न रहे.

यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel