UPTET 2026 Exam Date OUT: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बहुप्रतीक्षित UPTET 2026 (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी.
पिछली परीक्षा 2022 में हुई थी
गौर करने वाली बात यह है कि पिछली बार UPTET परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. उसके बाद न तो कोई नई परीक्षा हुई और न ही कोई स्पष्ट सूचना दी गई. इस दौरान कई बार तारीखों को लेकर चर्चाएं और अफवाहें सामने आईं, मगर आधिकारिक पुष्टि न होने से अभ्यर्थियों में निराशा बनी रही.
अब लौट आई उम्मीद की किरण
अब जब आयोग ने परीक्षा की तारीखों का औपचारिक ऐलान कर दिया है, तो यह फैसला लाखों युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है. सोशल मीडिया से लेकर कोचिंग संस्थानों तक अभ्यर्थियों में खुशी और जोश का माहौल है.
UPTET: शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी
UPTET, यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, राज्य में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के सरकारी शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य परीक्षा है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए बिना कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्त नहीं हो सकता.
पारदर्शी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा
आयोग ने कहा है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी. राज्यभर में CCTV निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति, और सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल की गुंजाइश न रहे.
यह भी पढ़ें: SSC Protest: एसएससी परीक्षा में धांधली के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन, नीतू मैम सहित कई शिक्षक और छात्र अरेस्ट