GK Tricky Questions: प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज या करेंट अफेयर्स के सवाल जरूर होते हैं. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज सेक्शन में ही लगता है. ऐसे में UPSC, SSC, IBPS, BPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 जरूरी सवाल-जवाब यहां देक सकते हैं. बता दें कि ये सवाल आपको किसी भी स्तर की परीक्षाओं में काम आ सकते हैं.
GK Tricky Questions: जीके के 10 ट्रिकी सवाल जवाब
सवाल 1: किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब: पैरामीशियम (Paramecium) नामक एक सूक्ष्म जीव की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है, इसलिए इसे “चप्पल जीव” भी कहा जाता है.
सवाल 2: भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है?
जवाब: आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ को भारत का चावल का कटोरा कहा जाता है
सवाल 3: पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गई थी?
जवाब: सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर छापी गई थी. आजादी के बाद भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी हुआ था.
सवाल 4: भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाब: गुजरात भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है. यह दुनिया का भी तीसरा सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है.
सवाल 5: किस जानवर के पेट में होता है मोती?
जवाब: समुद्र में रहने वाले सीप (Oyster) नामक जीव के अंदर मोती बनते हैं, यह एक प्रकार का मोलस्क (Mollusk) है?
सवाल 6: दुनिया का पहला ग्रेनाइट मंदिर कहां है?
जवाब: दुनिया का पहला ग्रेनाइट मंदिर, बृहदेश्वर मंदिर, भारत के तमिलनाडु राज्य के तंजावुर में स्थित है
सवाल 7: काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है?
जवाब: काली मिट्टी कपास की फसल के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
सवाल 8: भारत की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील वुलर झील है.
सवाल 9: दुनिया में किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
सवाब: स्पेन (Spain) वो देश है, जहां के लोग सांड से लड़ते हैं. यह एक तरह का खेल है, जो स्पेन का राष्ट्रीय खेल भी है.
सवाल 10: भारत का अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए मशहूर है?
जवाब : दरअसल, भारत का अलीगढ़ शहर तालों के लिए मशहूर है.
ये भी पढ़ें: Weekly Current Affairs 2025 : 3 से 9 अप्रैल का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स