23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा? 15 अगस्त से पहले जानें 1947 से आज तक की कहानी

Red Fort History 2025 Hoist Tricolor: हर 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है क्यों? यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर इंटरव्यू तक कहीं भी पूछा जा सकता है. 1947 में पहली बार तिरंगा यहीं से फहराया गया था. इतिहास, गर्व और राष्ट्रीय पहचान से जुड़ा यह स्थान हर भारतीय के लिए खास है.

Red Fort History 2025 Hoist Tricolor: हर साल 15 अगस्त को जब देश का प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से तिरंगा फहराते हैं तो करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. यह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि आजादी की उस लड़ाई की याद है जो लाखों लोगों की कुर्बानियों से मिली थी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तिरंगा हमेशा लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है? और किसी इमारत पर क्यों नहीं. यह सवाल आपसे इंटरव्यू या फिर परीक्षाओं में भी पूछा जा सकता है और जीके के लिए यह टाॅपिक (Red Fort History 2025 Hoist Tricolor) बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए इस लेख में जानें इसका जवाब.

Red Fort History 2025 Hoist Tricolor: लाल किला क्यों है खास?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाल किला का इतिहास (Red Fort History) काफी रोचक है. लाल किला को इंग्लिश में Red Fort कहते हैं और यह दिल्ली का एक ऐतिहासिक किला है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने 1638 में बनवाया था और ऐसा माना जाता है कि इसके निर्माण में 8 से 10 वर्ष लगे थे. यह किला न सिर्फ वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है बल्कि यह भारत के सत्ता और शासन का भी प्रतीक रहा है.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

15 अगस्त 1947 को क्या हुआ था? (Red Fort History Hoist Tricolor)

15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ था तो भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहली बार लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से तिरंगा फहराया था. यह वह ऐतिहासिक क्षण था जब भारत ने सदियों की गुलामी को तोड़ा और स्वतंत्रता का उत्सव मनाया था.

लाल किले पर ही क्यों फहराते हैं तिरंगा? (Red Fort Hoist Tricolor)

लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा (Red Fort History 2025 Hoist Tricolor) के बारे में यहां बताया जा रहा है-

  • लाल किला स्वतंत्र भारत का प्रतीक बन चुका है.
  • आजादी की पहली घोषणा इसी किले से की गई थी.
  • हर साल प्रधानमंत्री यहीं से देश को संबोधित करते हैं.
  • लाल किला दिल्ली के केंद्र में स्थित है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इसे अच्छा माना जाता है.
  • यह स्थान देशवासियों के लिए भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

राष्ट्र को संबोधित करते हैं प्रधानमंत्री (Red Fort Hoist Tricolor)

भारत सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार, हर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. यह परंपरा 1947 से लगातार चली आ रही है और यह राष्ट्रीयता का हिस्सा बन चुकी है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel