26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today’s Current Affairs in Hindi: 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं. इसलिए यहां 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Today’s Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वे भविष्य और उसमें अपनी भूमिका के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए तैयार होते हैं. इसलिए यहां 6 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi)

6 अप्रैल यानि आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) इस प्रकार हैं-

  1. PM JAY Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में केंद्र की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना) को लागू कर दिया गया
  2. Waqf Bill : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिहार की सत्ता में आती है तो वह वक्फ संशोधन विधेयक को प्रदेश में लागू नहीं करेंगे.
  3. SBI PO Result 2025: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई पीओ परिणाम 2025 जारी कर दिया गया है. सभी उपस्थित उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
  4. PM Modi Sri Lanka Visit: भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को 7 अहम समझौते हुए. जिसमें रक्षा सहयोग संबंधी महत्वाकांक्षी समझौते पर पहली बार हस्ताक्षर किए गए.
  5. Trump Tariff Impact: डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने जा रहा है, जिससे पहले अमेरिका में कार, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, जूते-कपड़े और खाद्य वस्तुओं की जबरदस्त खरीदारी हो रही है.
  6. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए वर्ष 2024 के दौरान बाढ़, आकस्मिक बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन, चक्रवाती तूफान से प्रभावित बिहार, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी को 1280.35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी है.
  7. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है, आम लोग परेशान हैं. अस्पतालों में लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है.
  8. GBSHSE SSC 10th Result 2025: गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा.
  9. CSK vs DC, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराया.
  10. BSNL ने ₹599 का एक आकर्षक प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पुरे 84 दिनों के लिए मिलती है.

यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel