26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Today’s Current Affairs in Hindi: 10 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स

Today’s Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं. इसलिए यहां 10 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

Today’s Current Affairs in Hindi 2025: करंट अफेयर्स दुनिया को आकार देने वाली प्रमुख वैश्विक घटनाओं पर प्रकाश डालते हैं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वे भविष्य और उसमें अपनी भूमिका के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए तैयार होते हैं. इसलिए यहां 10 अप्रैल 2025 के लिए हिंदी करंट अफेयर्स (Today’s Current Affairs in Hindi) दिए जा रहे हैं जो आपकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi)

10 अप्रैल यानि आज के लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) इस प्रकार हैं-

  1. Trump Xi Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और गहराता जा रहा है. ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में चीन ने अब अमेरिकी वस्तुओं पर 84% टैरिफ लगा दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार में तनाव और अनिश्चितता बढ़ गई है.
  2. JNVST Answer Key: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 9 अप्रैल को कक्षा 6 की जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) की आंसर-की जारी कर दी है.
  3. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 10 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की लहर थोड़ी कम हो सकती है. इससे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
  4. पंजाब में बढ़ते अपराध और असुरक्षा को लेकर नेशनल अकादमी फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (NAPA) ने चिंता जताई है और इसे गंभीर मुद्दा बताया है.
  5. कन्नड़ भाषा की किताब ‘हार्ट लैंप’ को इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह कन्नड़ की पहली किताब है जिसे यह उपलब्धि मिली है.
  6. वेव्स समिट 2025 से पहले ‘मेक द वर्ल्ड वियर खादी’ चैलेंज के लिए शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई
  7. भारत नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन जेट खरीदेगा
  8. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एनपीसीआई से यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने के लिए कहा
  9. पोषण पखवाड़ा 2025: पोषण जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
  10. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार लू चलने की चेतावनी दी, राजस्थान के लिए रेड अलर्ट.

यह भी पढ़ें- SEBA Assam HSLC Result 2025: असम 10वीं का रिजल्ट कल, यहां सबसे पहले करें चेक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel