23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 3 से 9 अक्तूबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की तैयारी को करें मुकम्मल...

Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को मिला मेडिसन का नोबेल

विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन को संयुक्त रूप से 2024 के फिजियोलॉजी के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में नोबेल अकादमी ने 7 अक्टूबर, 2024 को इसकी घोषणा की. इस साल का अवॉर्ड 1901 के बाद से फिजियोलॉजी या चिकित्सा में दिया जाने वाला 115वां नोबेल पुरस्कार है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जीन गतिविधि को विनियमित करने वाले एक मौलिक सिद्धांत की खोज के लिए वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार दिया गया. विक्टर एम्ब्रोस और गैरी रुवकुन इस बात में रुचि रखते थे कि विभिन्न कोशिकाओं के प्रकार कैसे विकसित होते हैं. उन्होंने माइक्रोआरएनए की खोज की, जो छोटे आरएनए अणुओं का एक नया वर्ग है, जो जीन विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अक्तूबर में 7 से 14 तारीख तक घोषित किये जाने वाले इन पुरस्कारों में 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन की राशि दी जायेगी. प्रत्येक नोबेल पुरस्कार अधिकतम तीन व्यक्तियों को दिया जा सकता है, जो पुरस्कार राशि साझा करेंगे.

हॉपफील्ड और हिंटन ने जीता भौतिकी में 2024 का नोबेल पुरस्कार

अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन हॉपफील्ड और जेफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग को सक्षम बनाने वाली खोजों के लिए भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. नोबेल पुरस्कार विजेताओं को नोबेल की पुण्यतिथि पर 10 दिसंबर को सम्मानित किया जायेगा. वैज्ञानिक जॉन हॉपफील्ड और ब्रिटिश-कनाडाई सहयोगी जेफ्री हिंटन ने मशीन लर्निंग की नींव रखने वाली खोजों और आविष्कारों के लिए भौतिकी में 2024 का नोबेल पुरस्कार जीता है, पुरस्कार देने वाली संस्था ने 8 अक्तूबर को इसके बारे में जानकारी दी. दरअसल, फिजिक्स के लिए इस साल का नोबेल पुरस्कार पाने वाले इन दो वैज्ञानिकों ने आज की शक्तिशाली मशीन लर्निंग की बुनियाद समझे जाने वाले तरीके विकसित करने के लिए भौतिकी के उपकरणों का इस्तेमाल किया. भौतिकी पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा प्रदान किया जाता है.

डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन जम्पर को केमिस्ट्री में नोबेल

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 9 अक्तूबर को घोषणा की कि वर्ष 2024 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम जम्पर को दिया जायेगा. इन लोगों को प्रोटीन विज्ञान में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. अमेरिका के सिएटल स्थित वाशिंगटन विश्वविद्यालय के डेविड बेकर को कम्प्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन के लिए रसायन विज्ञान में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार दिया गया, जबकि लंदन, यूके स्थित गूगल डीपमाइंड के डेमिस हसाबिस और जॉन एम जम्पर को प्रोटीन संरचना भविष्यवाणी के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

जल ही अमृत योजना को मंजूरी

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जल ही अमृत नामक एक नयी योजना को मंजूरी दी है. अमृत 2.0 योजना के तहत इस योजना में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रयुक्त जल उपचार संयंत्रों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने के लिए प्रोत्साहित करने की परिकल्पना की गयी है, ताकि निरंतर आधार पर पर्यावरण मानकों को पूरा करते हुए, पुनर्चक्रण योग्य अच्छी गुणवत्ता वाले उपचारित जल को सुनिश्चित किया जा सके. इसके अंतर्गत अपशिष्ट जल सयंत्रों को स्टार-रेटिंग (3 स्टार से 5 स्टार के बीच) प्रमाण-पत्र के रूप में स्वच्छ जल क्रेडिट प्रदान किया जायेगा, जो 6 माह के लिए वैध होगा.

प्रकाश मान सिंह राउत बने नेपाल के प्रधान न्यायाधीश

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रकाश मान सिंह राउत को देश का नया प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया है. राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में पौडेल ने मुख्य न्यायाधीश राउत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नेपाल की संवैधानिक परिषद ने 16 सितंबर को इस पद के लिए राउत के नाम की सिफारिश की थी. उनकी नियुक्ति निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश विश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ की सेवानिवृत्ति के बाद हुई है.

अविरल जैन को रिजर्व बैंक ने बनाया कार्यकारी निदेशक

रिजर्व बैंक ने अविरल जैन को पदोन्नत कर कार्यकारी निदेशक (ईडी) बनाये जाने की घोषणा की है. केंद्रीय बैंक के अधिकारी जैन इससे पहले आरबीआई में महाराष्ट्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यरत थे. रिजर्व बैंक के एक बयान के अनुसार, कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में वह कानूनी विभाग, परिसर विभाग की देखरेख करेंगे और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के रूप में काम करेंगे.

भारत बना ट्रेकोमा के उन्मूलन वाला दुनिया का तीसरा देश

आंखों के रोग ट्रेकोमा के उन्मूलन में भारत सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 8 अक्तूबर को भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए प्रमाण पत्र सौंपा है. इसके साथ ही भारत ट्रेकोमा के उन्मूलन में इस क्षेत्र में तीसरा देश बन गया है.

लॉन्च हुआ महाकुंभ 2025 का लोगो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया है. इसके साथ ही महाकुंभ 2025 की वेबसाइट और ऐप भी लांच किया गया. लोगो में धार्मिक और आर्थिक समृद्धि के प्रतीक ‘अमृत कलश’ को दर्शाया गया है, जो समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है. इस लोगो में दो साधुओं को भी अभिवादन की मुद्रा में दिखाया गया है, इसके साथ ही, संगम नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी इस लोगो में सम्मिलित किया गया है. महाकुंभ मेला 14 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाला है.

मुंबई ने जीता 15वां ईरानी कप

मुंबई ने 5 अक्तूबर को अंतिम दिन ड्रॉ रहे मैच में शेष भारत पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर अपना 15वां ईरानी कप जीत लिया. मुंबई ने अपना पिछला ईरानी कप 27 साल पहले 1997-98 सत्र के दौरान जीता था और तब से घरेलू क्रिकेट की यह ताकतवर टीम आठ बार फाइनल में पहुंची, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. मुंबई का आखिरी फाइनल 2015-16 सत्र में रहा.

भारत पहली बार करेगा विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी

अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ (एआईपीए) पहली बार भारत में प्रतिष्ठित विश्व पिकलबॉल चैंपियनशिप (डब्ल्यूपीसी) सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है. डब्ल्यूपीसी सीरीज 12-17 नवंबर तक मुंबई में होगी. चैंपियनशिप के वियतनाम और बाली चरण में अत्यधिक सफल होने के बाद, जहां भारतीय टीमों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए थे, डब्ल्यूपीसी 2024 में दुनियाभर से सर्वश्रेष्ठ पिकलबॉल प्रतिभाओं को एक साथ लाया जायेगा. वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) द्वारा संचालित, वर्ल्ड पिकलबॉल चैंपियनशिप सीरीज, भारत में ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पोलैंड और सिंगापुर जैसे छह से सात देशों के लगभग 650 खिलाड़ी भाग लेंगे.

पहली बार भारत में होगा खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन

भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) अंतरराष्ट्रीय खो-खो फेडरेशन के सहयोग से 2025 में भारत में पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन करेगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में 6 महाद्वीपों के 24 देश भाग लेंगे. इसमें 16 पुरुष और 16 महिला टीमें भाग लेंगी. विश्व कप से पहले खेल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खो-खो महासंघ 10 शहरों के 200 एलीट स्कूलों में खेल को ले जाने की योजना बना रहा है. महासंघ स्कूली छात्रों के लिए सदस्यता अभियान भी चलायेगा, जिसका उद्देश्य विश्व कप से पहले कम से कम 50 लाख खिलाड़ियों को पंजीकृत करना है.

पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब

बिलियर्ड्स में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जाडेन ओंग को पांच-एक से हराकर सोंघे सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया है. पहले दो फ्रेम पर आडवाणी का दबदबा रहा, जबकि तीसरे में ओंग ने जीत दर्ज की. चौथे फ्रेम में आडवाणी ने फिर से खेल को अपने कब्जे में कर लिया. फाइनल फ्रेम में आडवाणी ने 74-6 से प्रतिस्पर्धा में प्रभावशाली जीत के साथ खेल को संपन्न किया.

इसे भी पढेें : CAT 2024 : अब है कैट की तैयारी में तेजी लाने का समय, ऐसे बढ़ें बेस्ट स्कोर की तरफ

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel