26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abroad Job: यूपी के छात्रों को विदेश से 7,000 जॉब ऑफर, सैलरी होगी 2.25 लाख

Abroad Job: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों में 7,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. सैलरी 1.17 लाख से लेकर 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह तक होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Abroad Job: बहुत से लोग एक अच्छी नौकरी पाने का सपना देखते हैं और उसके लिए लगातार मेहनत करते हैं. अगर आप भी विदेश में काम करने की सोच रहे हैं तो 7,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है. यह मौका उत्तर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं के पास होगा और उन्हें पद के अनुसार अच्छी सैलरी दी जाएगी. इस लेख में आप जानें कि जर्मनी और जापान आदि देशों में नौकरी के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए योग्यता आदि.

जर्मनी, जापान और इजराइल आदि देशों में मिलेगी जाॅब (Abroad Job)

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. दिनकर कुमार के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार फिलहाल जर्मनी, जापान और इजराइल जैसे देशों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ये नौकरियां अच्छी सैलरी देती हैं और आपके करियर को नई दिशा दे सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

देशों के हिसाब से इतने पदों पर नौकरी (Abroad Job)

जर्मनी में नर्स के पदों पर 1,000 व असिस्टेंट नर्स के 150 पदों पर नौकरी, इजराइल में गृह आधारित देखभालकर्ता (Home Based Caregiver) के 5,000 पदों पर नौकरी, जापान में देखभालकर्ता (Caregiver) के 50 पदों पर नौकरी निकाली गई है. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक को भी देख सकते हैं.

Abroad Job: यूपी के छात्रों को विदेश से जॉब ऑफर नोटिफिकेशन लिंक 

उम्र सीमा और अनुभव (Abroad Job)

अगर आप विदेश में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी नौकरी करना चाहते हैं, तो कुछ खास शर्तें पूरी करनी होंगी. जर्मनी में नर्सिंग, मरीजों की देखभाल और केयरटेकर जैसे पदों के लिए 24 से 40 साल की उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास कम से कम 1 साल का अनुभव हो. जापान में 20 से 27 साल के युवा जिनके पास 3 महीने से ज्यादा का अनुभव है, वे केयरगिवर और केयरटेकर जैसे पदों के लिए योग्य माने जाते हैं. इजराइल में ऐसे ही पदों के लिए 25 से 45 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इतनी मिलेगी सैलरी (Abroad Job)

हर देश और पद के अनुसार वेतन अलग-अलग है. जर्मनी में 1,000 पदों के लिए भर्तियां होंगी और चुने गए उम्मीदवारों को करीब ₹2,25,000 प्रति माह का वेतन मिलेगा. जापान में चयनित लोगों को ₹1,17,000 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. इजराइल में 5,000 पदों के लिए भर्ती होगी और वहां सैलरी लगभग ₹1,30,000 प्रति माह होगी.

Abroad Job के लिए आवेदन कैसे करें?

विदेश में नौकरी के इस शानदार मौके का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर किसी को रजिस्ट्रेशन या प्रक्रिया से जुड़ी और जानकारी चाहिए, तो वह जिला सेवायोजन कार्यालय, पयागीपुर जाकर संपर्क कर सकता है. वहां से पूरी जानकारी और मदद मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary: बंकिम चंद्र चटर्जी ने शब्दों से कैसे छेड़ दी थी क्रांति? आजादी का स्वर ‘वंदे मातरम’

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel