23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 लाख पाने का सुनहरा मौका! 1731 पदों के लिए SSC ने जारी भर्ती

SSC JE Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC JE 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में कुल 1731 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी. यह युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

SSC JE Recruitment 2025: एसससी की ओर से हर साल केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के लिए जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली जाती है. वहीं 2025 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई) 2025 के अंतर्गत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के कुल 1731 पदों पर भर्ती निकाली गई है. परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 को संभावित है. 

SSC JE Recruitment 2025 Post Details: पदों का विवरण 

एसएससी जेई की इस भर्ती के तहत कुल 1731 पदों पर नियुक्ति होगी. यहां देखें ब्रांचवाइज भर्ती- 

सिविल इंजीनियरिंग 

  • सीमा सड़क संगठन (BRO)- 796 (केवल पुरुषों के लिए)
  • सेंट्रल वाटर कमीशन जूनियर इंजीनियर- 90 पद 
  • सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट जूनियर इंजीनियर- 210 पद 
  • सेंट्रल वॉटर पॉवर रिसर्च स्टेशन जूनियर इंजीनियर – 3 पद
  • फरक्का बैराज परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय जूनियर इंजीनियर – 11 पद
  • मिनिस्ट्री इंजीनियर सर्विस (MES) जूनियर इंजीनियर (सिविल) -202 पद

इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग 

सीमा सड़क संगठन (BRO)-  163 (पुरुषों के लिए) 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग 

  • सेंट्रल वाटर कमीशन जूनियर इंजीनियर- 10 पद 
  • डीजीक्यूए नेवल मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस जूनियर इंजीनियर- 5 पद 
  • फरक्का बैराज परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय जूनियर इंजीनियर- 4 पद
  • मिनिस्ट्री इंजीनियर सर्विस (MES) जूनियर इंजीनियर- 136 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 

  • सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट जूनियर- 94 पद
  • सेंट्रल वॉटर पॉवर रिसर्च स्टेशन जूनियर इंजीनियर-  2 पद,
  • डीजीक्यूए नेवल मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस जूनियर इंजीनियर- 3 पद 
  • मिनिस्ट्री इंजीनियर सर्विस (MES) जूनियर इंजीनियर- 136 पद 

SSC JE Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया 

कैंडिडेट्स का चयन पेपर 1 और पेपर 2 के आधार पर होगा. ध्यान रहे कि पेपर-1 में सफल अभ्यर्थियों को ही पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा. दोनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. एसएससी जेई परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. 

Junior Engineer Salary: इतनी मिलेगी सैलरी 

चयनित कैंडिडेट्स को हर महीने ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद लेवल-6 के अनुसार, 35400- 112400 रुपये की सैलरी मिलेगी. ऐसे में ये युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें- AI ने बढ़ा दी Google के कर्मचारियों की मुश्किलें, CEO ने किया Workload बढ़ाने का ऐलान

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel