Bihar Police Constable Exam 2025: बिहार पुलिस में सिपाही बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे अब परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं, क्योंकि परीक्षा की शुरुआत 16 जुलाई से होगी और यह 3 अगस्त 2025 तक चलेगी.
6 चरणों में होगी परीक्षा
सीएसबीसी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, लिखित परीक्षा पूरे राज्य में 19 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 6 चरणों में ली जाएगी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा का स्तर और पासिंग मार्क्स
प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और तार्किक तर्क जैसे विषय शामिल होंगे. सभी प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे. परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
19,838 पदों के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 19,838 कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी. CSBC को इन पदों के लिए 17 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि इनमें से 33,042 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं.
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, तिथि और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे.
अगला चरण PET और दस्तावेज सत्यापन
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे चलकर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम मेरिट लिस्ट PET में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और समय से पहले परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें.
Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा
Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक