24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस में एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर की भर्ती शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया

Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर (Enforcement SI) पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 जून 2025 है. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर (Enforcement SI) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती 2025 में की जा रही है, जिसके तहत योग्य अभ्यर्थियों को बिहार पुलिस विभाग में स्थायी सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं SC/ST और बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

आवेदन कैसे करें?

  1. bpssc.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें.

Also Read: Vaibhav Suryavanshi School: इस स्कूल में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप

Also Read: Sofiya Qureshi Salary: देश की शान कर्नल सोफिया को कितनी मिलती है सैलरी? जानें नए वेतन आयोग से कितना फायदा

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel