IB ACIO Recruitment 2025 in Hindi: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 2259 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
IB ACIO Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच तय की गई है. एससी, एसटी और ओबीसी जैसी आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
आवेदन फी
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹550 आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें 100 परीक्षा फी और 450 प्रोसेसिंग फी शामिल है. एससी/एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों को केवल 450 प्रोसेसिंग फी देना होगा.
परीक्षा का पैटर्न
यह भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
- पहला चरण (टियर-I): इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. इसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, तर्क और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होंगे.
- दूसरा चरण (टियर-II): यह एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी जिसमें निबंध लेखन, सारांश लेखन और समझ शामिल होगी.
वेतन और अन्य सुविधाएं
इस पद के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवार को लेवल-7 के तहत 44,900 से 1,42,400 तक का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) जैसी सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. भविष्य में प्रमोशन के भी अच्छे अवसर हैं.
पढ़ें: Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
How to Apply IB ACIO Recruitment 2025 in Hindi: आवेदन कैसे करें?
- आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है.
- इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in पर जाकर “IB ACIO भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और इसे जमा करें.
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. अंतिम तिथि भर्ती अधिसूचना जारी होने के 30 दिन बाद होगी. परीक्षा तिथि और अन्य जानकारी बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
पढ़ें: Sarkari Naukri: असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर निकली है भर्ती, वेतन 1 लाख से ज्यादा, जल्द करें आवेदन!