Sarkari Naukri: अगर आप झारखंड राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपने 7वीं या 10वीं कक्षा पास की है, तो आपके लिए खुशखबरी है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने 1614 होमगार्ड पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण
झारखंड होमगार्ड भर्ती में कुल 1614 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें से 1276 पद ग्रामीण गृह रक्षक के लिए और 338 पद शहरी गृह रक्षक के लिए हैं. इन पदों पर नियुक्ति कांके, रातु, चान्हो, माण्डर, लापुंग, बुढमू, बेड़ो, नामकुम, अनगढ़ा, सिल्ली, खलारी, नगड़ी, इटकी, राहे, बुण्डू, सोनाहातु, तमाड़, ओरमांझी सहित अन्य प्रखंडों में की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता में थोड़ा भेद है. ग्रामीण गृह रक्षक पद के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि शहरी गृह रक्षक पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही, उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
झारखंड होमगार्ड भर्ती 2025 के तहत चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाएगी. सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके बाद उम्मीदवारों को हिंदी लेखन परीक्षा देनी होगी. शहरी गृह रक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को तकनीकी दक्षता परीक्षा भी देनी होगी। केवल इन पदों पर चयन के लिए यह परीक्षा अनिवार्य होगी.
आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है.
आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है:
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.