26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी में करीब 1000 पदों पर बंपर भर्ती! तुरंत कर लें अप्लाई

NMDC Recruitment 2025: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट और इलेक्ट्रीशियन समेत करीब 1000 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी और 14 जून तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार www.nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.

NMDC Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने करीब 1000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां फील्ड अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन समेत कई तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए की जा रही हैं. इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कहां-कहां के लिए हैं ये भर्तियां?

यह भर्ती अभियान छत्तीसगढ़ के किरंदुल और बचेली और कर्नाटक के डोनीमलाई में स्थित NMDC की आयरन ओर खदानों के लिए चलाया जा रहा है.

कब से कब तक भरा जाएगा फॉर्म?

  • आवेदन शुरू: 25 मई 2025 (सुबह 10:00 बजे से)
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 14 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • आवेदन NMDC की वेबसाइट www.nmdc.co.in के “Career” सेक्शन में जाकर किया जा सकता है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा:

  • सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित है.
  • SC/ST को 5 साल, OBC (Non-Creamy Layer) को 3 साल और दिव्यांग एवं पूर्व सैनिकों को सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
  • NMDC के वर्तमान कर्मचारी और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को भी उम्र में छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा:

  1. OMR आधारित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – 100 अंकों की होगी.
  2. फिजिकल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट – केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा. इसके नंबर मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे.

अंतिम चयन पहले चरण की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय नीचे दिए गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखें:

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • योग्यता और अनुभव से संबंधित सर्टिफिकेट
  • जाति/विकलांगता/पूर्व सैनिक प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/OBC/EWS वर्ग: ₹150
  • SC/ST, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और NMDC के विभागीय उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान UPI, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए SBI Collect से करें.
  • शुल्क भुगतान के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें.

ऐसे करें आवेदन

  • NMDC की वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं.
  • Career” सेक्शन में जाएं.
  • संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन खोलें और “Apply Online” पर क्लिक करें.
  • सभी जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • आवेदन संख्या और ट्रांजैक्शन रसीद का प्रिंट लें.

Also Read: Shubman Gill Education: क्रिकेट के हीरो शुभमन गिल कितने पढ़े-लिखे हैं? डिग्रियां जानकर चौंक जाएंगे आप

Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?

Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel